पटना की रहने वाली एक शादीशुदा युवती को एक युवक ने ऐसे झांसे में फंसाया कि उसके चक्कर में फंस कर महिला की पूरी जिंदगी ही बर्बाद हो गई. पहले आरोपी ने महिला को अपने झूठे प्यार का दिलासा दिलाया और फिर उसकी मांग में सिंदूर भरकर उसे धोखा दिया. ना बाजा, ना ही बराती दोनों पति-पत्नी की तरह एक दूसरे के साथ रहने लगे. इसी बीच महिला दो बार गर्भवती भी हुई लेकिन आरोपी ने उसका गर्भपात करा दिया. अब महिला से पीछा छुड़ाने के लिए वह लगातार महिला को रेप कराने की धमकी दे रहा है. महिला ने पुलिस के पास जाकर न्याय की गुहार लगाई है
बता दे, पटना के संदलपुर निवासी महिला की दोस्ती इंस्टाग्राम पर मंटू कुमार के साथ हो गई. दोनों के बीच बातें चैटिंग से शुरू हुई तो धीरे-धीरे बातों का सिलसिला भी आगे बढ़ा. वहीं दोनों की दोस्ती बाद में प्रेम प्रसंग में बदल गई, और दोनों एक दूसरे के बगैर रहने को तैयार नहीं थे. महिला किराए के मकान में अकेले रहा करती थी. उसकी शादी एक निजी स्कूल के शिक्षक से हुई थी. पति हमेशा नशे की हालत में उसके साथ मारपीट करते रहता था. जिसके बाद महिला पति को छोड़कर संदलपुर में रहने लगी थी.
आपको बता दे मंटू अक्सर कोई ना कोई बहाना करके उसके घर पहुंच जाता था घर में अकेले होने का फायदा उठाकर वह उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाने लगा. साल 2020 के 14 अप्रैल को दोनों एक मंदिर में घूमने भी गए थे. इसी दौरान मंटू ने महिला की मांग में सिंदूर भर दिया और उसे अपनी पत्नी बना लिया. जिसके बाद दोनों एक साथ पति-पत्नी की तरह एक ही घर में रहने लगे. लेकिन कुछ महीने बीतने के बाद जब मंटू का महिला से मन भरने लगा तो वह महिला पीछा छुड़ाने का तरकीब सोचने लगा. इसी बीच महिला दो बार प्रेग्नेंट भी हुई. लेकिन दोनों बार मंटू ने महिला का गर्भपात करा दिया.
जानकारी के लिए आपको बता दें मंटू मूल रूप से बक्सर जिले का रहने वाला है और संदलपुर के पास एक हॉस्टल में रहता था. महिला ऐसा दावा किया है कि मंटू किसी राजनीतिक दल से भी जुड़ा हुआ है इसी बीच मंटू महिला से कटिहार जाने की बात कहकर चला गया था. बाद में ऐसा पता चला कि वह कटिहार जाने के बजाय सिल्लीगुड़ी चला गया है. मंटू महिला से अपना पीछा छुड़ाने के लिए वहां जाने की बात करता रहा. पटना आने के बाद भी वह महिला से एक बार भी नहीं मिला.
फिर परेशान महिला ने पटना के महिला थाने में मंटू के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई शिकायत दर्ज होने के बाद से मंटू महिला को हॉस्टल के लड़कों से रेप कराने और जान से मारने की धमकी भी देने लगा. पुलिस ने मंटू से बात की तो उससे प्रेम प्रसंग के बात को भी स्वीकारा लेकिन शादी से इनकार करने लगा. पुलिस ने उसे नोटिस जारी कर थाने में हाजिर होने का निर्देश दे दिया है.