राजनगर प्रखंड के कसियौना उत्क्रमित मध्य विद्यालय तीन टंगा झल्लू दास टोला स्थित स्कूल में मध्याह्न भोजन खाने के बाद तीन दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार हो गये हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मधुबनी: बिहार के मधुबनी में मध्याह्न भोजन खाने से दर्जनों बच्चे बीमार पड़ गए हैं. घटना जिले के मध्य विद्यालय तीन टंगा झल्लू दास टोला स्थित स्कूल की है. सभी बच्चों को इलाज के लिए रंगरा प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. बीमार छात्रा ने बताया कि स्कूल में खाना खाने के बाद पेट में दर्द होने लगा. फिलहाल सभी का इलाज जारी है.
बीमार बच्चे पीएचसी में भर्ती: राजनगर प्रखंड के कसियौना उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शनिवार को बच्चे को खिचड़ी चोखा मिड डे मील में दिया गया था. खाने के दौरान एक थाली मे छिपकली मिलने से हड़कंप मच गया. कुछ छात्र खिचड़ी खा चुके थे. उसी दौरान दो चार बच्चों की तबीयत खराब होने लगी. धीरे-धीरे दर्जनों की संख्या में बच्चे बीमार होने लगे. सभी बीमार बच्चों को राजनगर पीएचसी में भर्ती कराया गया है.
पीएचसी पहुंचे पूर्व मंत्री: घटना की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री और राज नगर विधायक रामप्रीत पासवान पीएचसी पहुंचे. उन्होंने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जांच कर दोषी को कार्यवाही करने का निर्देश दिया है कि जिले में यह पहली घटना नहीं है. इससे पूर्व भी कई विद्यालयों में मिड डे मील में छिपकली मिलने की खबरें आ चुकी है. फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. अब देखना है कि जांच के बाद विद्यालय के एचएम और रसोईया पर कार्रवाई होती है या नहीं, जिससे कि आगे आने वाले समय में रसोईया को सीख मिल सके. और बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़ ना हो.