रोहित शर्मा की जीत के बल्ले से निकली गेंद स्टैंड्स में बैठी एक छोटी सी बच्ची को जा लगी, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गई. इसके बाद इंग्लैंड की टीम के फीजियो बच्ची की चोट को देखने के लिए पहुंचे.
हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के द ओवल में जारी पहले वनडे के दौरान एक ऐसी घटना घटी, जिसे देखने के बाद फैंस का दिल पसीज जाएगा. इंग्लैंड द्वारा मिले 110 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने स्क्वॉयर लेग की दिशा में एक ऐसा पुल शॉट लगाया, जिससे मैदान पर मौजूद एक छोटी बच्ची चोटिल हो गई. इस घटना के बाद कुछ देर मैच रुका रहा, फिर इंग्लैंड के फीजियो तुरंत बच्ची को देखने के लिए दौड़ा. यह घटना 5वें ओवर की है.
बता दें, ओवर की तीसरी शॉट पिच गेंद पर रोहित ने पुल शॉट लगाते हुए छक्का लगाया. रोहित छक्का लगाने के बाद मुड़ गए और धवन की ओर चलने लगे. कैमरामैन बॉल का पीछा करते हुए बाउंड्री तक गए. इस दौरान देखने को मिला की गेंद एक छोटी बच्ची के लगी. रोती हुई बच्ची के परिजनों ने तुरंत उसे उठाया और चुप कराने लगे. इसके बाद रोहित शर्मा और इंग्लैंड के अन्य खिलाड़ी बच्ची की ओर देखते रहे और मैच कुछ देर रुका रहा. कुछ सेकंड बाद इंग्लैंड के फीजियो को बच्ची की तरफ दौड़ता देखा गया.