कोसी क्षेत्र अंतर्गत सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिले के कुल 30 कुख्यात चिन्हित अपराधियों की सूची डीआईजी ने जारी किया है। सभी अपराधियों के ऊपर हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज है। वे सभी अपराधी फिलहाल जेल से बाहर है। कोसी प्रमंडल के डीआईजी शिवदीप वामनराव लांडे के निर्देश एवं तीनों जिले के एसपी से मिली अपराधियों की सूची के आधार पर उनके द्वारा पहली लिस्ट जारी की गई है। सभी 30 मोस्टवांटेड कुख्यात अपराधी है। इन सभी अपराधकर्मियों को उनके कार्य योजना के तहत गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रमंडल के तीनों जिले के 30 कुख्यात अपराधकर्मियों की सूची बनाई गई है। सभी की गिरफ्तारी के लिए संबंधित एसपी को निर्देश जारी किया गया है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी। उन्हें जेल भेजा जाएगा।
सहरसा के कुल 10 कुख्यात अपराधकर्मियों की लिस्ट एसपी को भेजी गई है। जिनकी गिरफ्तारी का निर्देश जारी किया गया है। जिनमें सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के घोघसम ग्राम गांव निवासी गणेश यादव के पुत्र इंदल यादव, सदर थाना क्षेत्र के डुमरैल मोहल्ला निवासी मणिकांत चौधरी के पुत्र सुमन बबुआन, बसनही थाना क्षेत्र के दोतरा गांव निवासी स्व बासो मंडल के पुत्र भानु मंडल, सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सुखासनी गांव निवासी जुगेश्वर यादव के पुत्र पंकज यादव, सौरबाजार थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी स्व शिव प्रसाद यादव के पुत्र विन्देश्वरी यादव, सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सुखासनी गांव निवासी सिकंदर यादव के पुत्र जग्गा यादव, सदर थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह हाई स्कूल रोड, गंगजला, वार्ड नंबर 16 निवासी राजेंद्र चौधरी के पुत्र सिद्धार्थ कुमार उर्फ पियूष हंटर, सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र अंतर्गत काशनगर ओपी क्षेत्र के अरसी गांव निवासी गणेश यादव के पुत्र मुकेश यादव, नवहट्टा थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव निवासी सुरेंद्र मोहन झा के पुत्र रोहित झा और सौरबाजार थाना क्षेत्र के आर्रहा गांव निवासी पपलू यादव के पुत्र चंदन यादव की गिरफ्तारी का निर्देश सहरसा एसपी को दिया गया है।
सहरसा से इन्द्रदेव कि रिपोर्ट