तस्कर ने शराब की खेप के भंडारण के लिए ट्रांसपोर्ट नगर स्थित रौशन कोआपरेटिव सोसायटी में किराए का मकान ले रखा था. गोदाम से शराब भरी कफ सिरप की बोतलों के दर्जनों कार्टन जब्त किये गए हैं. मध निषेध विभाग की टीम ने जब किराए के मकान में छापेमारी की तो यहां 15,130 शीशी में भरी 1513 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई.

पटना. पटना में उत्पाद विभाग की टीम ने कफ सिरप की शीशी में अंग्रेजी शराब भरकर बेचे जाने के  मामले का खुलासा किया है. मद्य निषेध विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तस्कर को गिरफ्तार किया है. दरअसल तस्कर ने शराब की खेप के भंडारण के लिए ट्रांसपोर्ट नगर स्थित रौशन कोआपरेटिव सोसायटी में किराए का मकान ले रखा था. गोदाम से शराब भरी कफ सिरप की बोतलों के दर्जनों कार्टन जब्त किये गए हैं.

मध निषेध विभाग की टीम ने जब किराए के मकान में छापेमारी की तो यहां 15,130 शीशी में भरी 1513 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई. मद्य निषेध विभाग की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए मकान को सील कर दिया गया है.  तस्कर की पहचान राजधानी पटना के ही कदम कुआं क्षेत्र में रहने वाले सुरेश प्रसाद के रूप में हुई है। पुस्तक और छानबीन के क्रम में मद्य निषेध विभाग की टीम को इस बात की जानकारी मिली की यह तस्कर 100 एमएल की कफ सिरप की की शीशी में शराब भरकर 200 रुपये में बेचता था.

कोरकोफ-सी नाम की कफ सिरप की 15,130 शीशी बरामद

दरअसल पटना में उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त किशोर कुमार साह को कफ सिरप की बोतल में अंग्रेजी शराब की तस्करी की सूचना मिली थी. इसके बाद उत्पाद विभाग के निरीक्षक दुर्गेश कुमार की टीम ने रौशन कोआपरेटिव सोसायटी स्थित एक मकान में छापा मारा. उत्पाद थाना अध्यक्ष मनोज कुमार राय ने बताया कि मकान से कोरकोफ-सी नाम की कफ सिरप की 15,130 शीशी बरामद हुई. उसमें अंग्रेजी शराब भरी हुई थी.उत्पाद विभाग ने किराये के मकान में अवैध धंधा करने वाले सुरेश प्रसाद को मौके से गिरफ्तार कर लिया. उत्पाद विभाग की टीम ने तस्कर की गिरफ्तारी तो कर ली अब इसके बाद मकान मालिक के बारे में पता लगाया जा रहा है.

धंधे में शामिल दूसरे लोगों की होगी गिरफ्तारी 

थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में तस्कर ने गिरोह से जुड़े कई लोगों के बारे में जानकारी उत्पाद विभाग की टीम को दी है. उसकी निशानदेही पर इस धंधे में शामिल दूसरे लोगों को को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है. उत्पाद विभाग की टीम द्वारा फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि तस्कर कब से शराब की तस्करी में लिप्त था. वहां कहां से शराब मंगाता था और उसे कहां-कहां खपाया जाता था. उधर मध निषेध विभाग की टीम शराब के धंधेबाजों पर लगातार भारी पड़ती दिख रही है. एक बार फिर से मद्यनिषेध विभाग की टीम ने फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में छापामारी कर पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. धंधेबाज टाटा 407 में शराब की खेप लेकर पटना आ रहे थे. आरोपितों के पास से 360 लीटर विदेशी शराब, एक टाटा 407, एक कार और सात मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं.

झारखंड के शराब की बिहार में होती है खपत 

धंधेबाजों की पहचान राजन कुमार, बंटी वर्मा, श्रवण गोप, नित्य प्रकाश और सोनू कुमार सिंह के रूप में की गई है. नित्य प्रकाश और सोनू कुमार बिहार जबकि दूसरे लोग पड़ोसी राज्य झारखंड के रहनेवाले हैं. राजन कुमार के खिलाफ पहले से नालंदा में  मद्यनिषेध से संबंधित मुकदमा दर्ज है. यह झारखंड से वाहनों के द्वारा शराब की तस्करी कर उसे बिहार के विभिन्न जिलों में बेचा करता था. पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर बिहार में अवैध ढंग से शराब का कारोबार करने वालों का पता लगाने में जुटी है. मद्यनिषेध विभाग इस साल अब तक राज्य से बाहर के 44 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *