वर्ष 23-24 की भावी सेवा कार्यों की रुप रेखा हेतु कोशी, मुंगेर एवं सीमांचल क्षेत्र के लायंस पदाधिकारियों ने लिया प्रशिक्षण, अब गांव को बनाएंगे सबल
भागलपुर में लायंस इंटरनेशनल जिला 322 ए का दूसरा कैबिनेट ऑफिसर ट्रेनिंग का आयोजन किया गया जिसमें वर्ष 2023 – 24 की भावी सेवा कार्यो की रूपरेखा हेतु कोसी मुंगेर एवं सीमांचल क्षेत्र के लाइन पदाधिकारियों ने प्रशिक्षण लिया,एक नई चेतना और स्फुर्ति के साथ 2023-24 लायनेसटिक कार्यकाल का आगाज करने के लिए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के दूसरे स्कूलिंग का आयोजन नवनिर्वाचित जिला लायन विनोद अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया जिसमें बिहार और झारखंड से 92 पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति रही, कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ अंगवस्त्र मोमेंटो से नहीं बल्कि शब्दोंआश्रम से बिहार और गुवाहाटी से पधारे सभी पदाधिकारियों का सम्मान किया।
वहीं लायंस क्लब बिहार झारखंड के जिला 322 ए के जिलापाल विनोद कुमार अग्रवाल ने कहा कि आज भागलपुर में दूसरा कैबिनेट ऑफिसर प्रेसिडेंट सेक्रेटरी ट्रेजरर का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है इसका पहला कार्यक्रम 21 मई को पटना में हुआ था और 18 जून को भागलपुर में सीमांचल कोसी क्षेत्र के मुंगेर क्षेत्र के भागलपुर क्षेत्र के सारे पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित हुए हैं ,इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों ने सेवा कार्यों को करने के बारे में जाना, उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष में लायंस क्लब के द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अडॉप्ट ए चाइल्ड और अडॉप्ट ए विलेज जैसे विषयों पर काम करना है, उन्होंने कहा अभी तक लायंस क्लब की जितनी भी सेवाएं हुई है वह ज्यादातर शहरी क्षेत्र में हुआ करती हैं लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष पहल की जाएगी जिससे गांव वाले भी इसका लाभ ले सके और गांव भी सफल बन सके।
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260