भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम में अगामी चार जुलाई को श्रावणी मेला उदघाटन को लेकर सदर एसडीओ धन्नजय कुमार ने स्थानीय पदाधिकारियों के साथ अजगैविनाथ गंगा घाट, नमामि गंगे घाट, कांवरिया ठहराव स्थल, पुलिस बल ठहराव स्थल का निरक्षण कर जायजा लिया गया|
इस दौरान सदर एसडीओ धन्नजय कुमार ने मिडिया को बताया कि दो माह का श्रावणी मेला होना है इसके लिए पुलिस बल के आवास की जरूरत है जो कल तक जिला में सभी फोर्स आने पर सभी को अजगैविनाथ धाम के विभिन्न जगहों में ठहराया जाएगा| जो जगह को चिन्हित कर लिया गया है|और अगले वर्ष की तरह इस वर्ष भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है|
साथ ही नमामि गंगे घाट में श्रावणी मेला उदघाटन होना एंव अजगैविनाथ गंगा घाट पर भी एक छोटा कार्यक्रम होना है | जो सारी तैयारी पुरी कर ली गई है| जो कमी है जो कल शाम तक सभी तैयारी पुर्ण कर ली जाएगी की बात कही| इस दौरान सीओ अमित राज, विडिओ मनोज कुमार मुर्मू, कृषि पदाधिकारी अजय मणि , एसआई अशौक कुमार सिंह सहित जिला के पदाधिकारी एंव प्रखण्ड के पदाधिकारी मौजूद थे|
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260