भागलपुर तिलकामांझी हटिया रोड स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल की 12वीं वर्षगांठ पर रविवार को लाइफस्पैन डायबिटीज क्लीनिक का शुभारंभ हुआ।
क्लीनिक का उदघाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल, प्राइड हॉस्पिटल के संचालक डॉ. जय प्रकाश सिन्हा, आईएमए के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. डीपी सिंह, डॉ. हेमशंकर शर्मा, सर्जन एसएन झा, डॉ. मृत्युंजय कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
वहीं अतिथियों का स्वागत हॉस्पिटल की संचालिका काकुली सिन्हा ने बुके देकर किया। इस दौरान चिकित्सकों ने बताया कि बदलती जीवनशैली की बड़ी समस्याओं में से एक डायबिटीज अब किसी खास आयु वर्ग तक सीमित नहीं है।
ऐसे में इस रोग को नियंत्रित करने के लिए जरूरी है कि इससे जुड़े सभी पहलू की जानकारी रखी जाए। मौके पर डॉ. जेपी सिन्हा ने बताया कि हमारे लाइफस्पैन डायबिटीज क्लीनिक में रिस्क नामक एक ऐसी आधुनिक मशीन है, जिसके जरिए हम मधुमेह रोगियों की 20 मिनट में 30 तरह की जांच कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि रिस्क (R.I.S.C) मशीन से जांच के बाद डायबिटीज रोगियों में होने वाली जटिलताओं से चिकित्सक अवगत हो सकेंगे जिसके बाद इलाज में काफी सुविधा होगी।
सर्जन डॉ. जेपी सिन्हा ने जानकारी दी कि भागलपुर में पहली बार रिस्क मशीन लाई गई है। जिसके जरिए 30 तरह की जांच पीड़ा रहित होगी।
उन्होने बताया कि क्लिनिक में डॉ. पीबी मिश्रा, डॉ. अमरेन्द्र कुमार सिंह, एवं डाइटिशियन दीपशिखा कुमारी भी सेवा देंगी। मौके पर डॉ. महेश, डॉ. हिमादरी शंकर, सुंदरलाल हजारी समेत कई लोग मौजूद थे।