सहरसा जिला जहाँ कोशी प्रमंडल के आयुक्त श्री गोरखनाथ की अध्यक्षता में शनिवार को प्रमंडलीय सभागार में प्रमंडल स्तरीय आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। बैठक में आयुक्त के सचिव -सह- उप निदेशक खाद्य सुनील कुमार, तीनों जिलों के जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम तथा सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

तय एजेन्डा के अनुसार प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, खाद्यान्न का आवंटन उठाव एवं वितरण, किरासन तेल का उठाव एवं वितरण, राशन कार्ड, ई-पॉस मशीन एवं आधार सीडींग, जनवितरण प्रणाली विक्रेता की कुल संख्या,कार्यरत,निलंबन, जन वितरण प्रणाली दुकानों की जाँच तथा पेट्रोल,किरासन स्टोक विक्रेता की जांच के संबंध में समीक्षा की गई।

जन वितरण प्रणाली दुकानों की जाँच तथा पेट्रोल,किरासन स्टोक विक्रेता की नियिमित जाँच हो

वही राज्य खाद्य निगम के अंतर्गत गोदामों की स्थिति, खाद्यान्न की भंडारण की व्यवस्था, गोदामों के स्टॉक का वितरण तथा ट्रांसपोर्टिंग के द्वारा खाद्यान्न उठाव एवं डोर टू स्टेप डिलीवरी की समीक्षा की गई।साथ ही जनवितरण प्रणाली दुकानों के निरीक्षण एवं जांच की समीक्षा के क्रम में क्षेत्रीय पदाधिकारियों द्वारा प्रभावी जांच एवं कार्रवाई नहीं किये जाने के संदर्भ में प्रमंडलीय आयुक्त ने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि खानापूरी ना कर पीडीएस दुकानों का प्रभावी निरीक्षण एवं जांच करें।

वही अनियमितता पाये जाने पर विधिसम्मत प्रभावी कार्रवाई करें । उल्लेखनीय है कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को हर माह 25 प्रतिशत, अनुमंडल पदाधिकारी को 5 प्रतिशत एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी 3 प्रतिशत जनवितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण एवं जांच करना निर्धारित है। लेकिन समूचित संख्या में एवं प्रभावी रूप से निरीक्षण का कार्य नहीं किया जा रहा है। आयुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी जनवितरण प्रणाली वितरण दुकानों का किये गये जांच प्रतिवेदन आयुक्त कार्यालय में उप निदेशक खाद्य को उपलब्ध कराएंगे।

उप निदेशक खाद्य द्वारा रैन्डमली जाँच प्रतिवेदनों के आधार पर पुनः जनवितरण प्रणाली दुकानों का जाँच करेंगे कि उक्त पदाधिकारियों द्वारा सही रूप में जाँच किया गया है या नहीं। सभी जिला आपूर्ति पदाधिकरियों को भी निर्देश दिया गया कि निर्धारित संख्या में वे पीडीएस दुकानों का निरीक्षण एवं जाँच करना सुनिश्चित करेंगे।आयुक्त ने समीक्षा के क्रम में कहा कि क्षेत्र भ्रमण के क्रम में पीडीएस दुकानों द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक राशि लिये जाने एवं कम वजन की शिकायतें प्राप्त होती रहती है।

सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी निरीक्षण,जाँच के क्रम में इसकी गम्भीरता से जाँच करेंगे एवं लाभार्थी को उचित मूल्य एवं सही वजन प्राप्त हो इसे सुनिश्चित कराएंगे।साथ ही पेट्रोल पम्पों पर सही मात्रा में पेट्रोल,डीजल प्राप्त हो रही है या नहीं अनुमंडल पदाधिकारी मापतौल निरीक्षक के साथ सभी पेट्रोल पम्पों का जांच करेंगे। साथ हीं गुणवत्ता के संदर्भ में संबंधित एजेंसी से समन्वय कर इसे सुनिश्चित कराएंगे।

राशनकार्ड से संबंधित शिकायतों एवं समस्याओं का जाँच कर निर्धारित सात दिन के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। अपात्र एवं जनवितरण प्रणाली लाभार्थी के मृत्यु के संदर्भ में पीडीएस डीलर, विकासमित्र एवं पंचायत सेवक की त्रिसदस्यीय टीम के द्वारा सत्यापन के उपरांत अनुमंडल पदाधिकारी को विलोपन की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।आधार सीडींग कार्य का टीम बनाकर जाँच करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त खाद्य आपूर्ति के संबंधित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई एवं संबंधित सभी पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *