इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया है। इससे पहले इंग्लैंड 2010 में टी20 विश्व कप चैंपियन बना था। ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन बनाए। इंग्लैंड के सामने छोटा लक्ष्य देने के बावजूद पाकिस्तान ने हार नहीं मानी और टीम के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाने का मौका नहीं दिया और 13वें ओवर तक मैच में पकड़ बनाए हुए थे। लेकिन हैरी ब्रुक का कैच पकड़ते समय शाहीन अफरीदी को चोट लगी और वह जब 16वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए आए तो एक गेंद डालकर फिर वापस मैदान के बाहर चले गए, इसका फायदा उठाते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बड़े शॉट खेलकर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया।
इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने 42 गेंद में 45 रन बनाए। इंग्लैंड की खिताबी जीत में स्टोक्स का योगदान काफी शानदार था। चलिए आपको बताते हैं इंग्लैंड की खिताबी जीत की पांच बड़ी वजहें क्या रहीं।
सैम करन का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को सैम करन ने अच्छी शुरुआत दिलाई। सैम ने मोहम्मद रिजवान को आउट करके पाकिस्तान को पहला झटका दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। सैम ने शान मसूद को आउट किया, जोकि अच्छी पारी खेल रहे थे। इसके बाद उन्होंने नवाज को आउट किया। सैम करन ने इस मैच में तीन विकेट झटके और इसके साथ ही वह इंग्लैंड के लिए टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 13 विकेट लिए।
बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं। उन्होंने इंग्लैंड को दूसरी बार विश्व चैंपियन बनाया है। इससे पहले वनडे विश्व कप 2019 में उन्होंने इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और इस बार ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप के फाइनल में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है। फाइनल में उन्होंने 49 गेंद में नाबाद 52 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में भी उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट झटका था।
शाहीन अफरीदी को लगी चोट
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के चोटिल होने से इंग्लैंड को बड़ा फायदा पहुंचा। अफरीदी पारी के 13वें ओवर में ब्रुक का कैच लेते समय अपना पैरा चोटिल कर बैठे और जब वह गेंदबाजी करने के लिए आए तो एक गेंद डालने के बाद वह फिर मैदान के बाहर चले गए। मैच का ये सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट रहा। इंग्लैंड ने इसका फायदा उठाते हुए अफरीदी की जगह गेंदबाजी करने आए इफ्तिखार के खिलाफ चौके और छक्के लगाए और मैच में पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया।