सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के नन्दलालपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई पंचायत के बाद दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस घटना में चार लोग घायल हो गए।
घायल पक्ष के परिजन अमरजीत कुमार ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर रविवार को पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत में काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच बातचीत चली, लेकिन कोई निर्णय नहीं निकल सका। पंचायत खत्म होने के बाद एक पक्ष द्वारा गाली-गलौज किए जाने से विवाद फिर से भड़क उठा और देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया।
घटना में चार लोग घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
