बिहार के सहरसा से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुआ वार्ड नंबर–04 निवासी वरण कुमार झा ने जमीन विवाद को लेकर जानलेवा हमले, घर में लूटपाट और पुलिस द्वारा कथित अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए सहरसा पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

 

पीड़ित वरण कुमार झा ने बताया कि उन्होंने 22 सितंबर 2023 को मौजा मुरली स्थित खाता संख्या 116, खेसरा संख्या 508, रकबा एक कट्ठा सात धूर जमीन विधिवत रजिस्ट्री कर खरीदी थी। जमीन खरीदने के बाद वे शांतिपूर्वक दखल-कब्जा में आकर उस पर मकान बनाकर अपने परिवार के साथ रह रहे थे। इसी दौरान गांव के ही ताराकांत झा एवं उनके परिजनों द्वारा उक्त जमीन पर अवैध दावा किया जाने लगा, जिसके बाद विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।

 

पीड़ित का आरोप है कि विपक्षी पक्ष द्वारा लगातार मारपीट, धमकी और जानलेवा हमले किए गए। इस संबंध में बिहरा थाना में कई प्राथमिकी दर्ज कराई गईं, जिनमें गंभीर धाराएं भी शामिल हैं। वरण कुमार झा का कहना है कि आरोपियों ने फर्जी कागजात के आधार पर न्यायालय में वाद दायर कर उन्हें और उनकी पत्नी को जेल भिजवा दिया।

 

पीड़ित ने बताया कि जेल में रहने के दौरान आरोपियों ने उनके घर में घुसकर लाखों रुपये मूल्य के सामान की लूटपाट की और मकान को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। जेल से बाहर आने के बाद भी उन्हें और उनके परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।

 

इतना ही नहीं, पीड़ित के अनुसार 2 जनवरी 2026 की रात आरोपियों ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर विवादित जमीन पर जबरन बजरंगबली की मूर्ति स्थापित कर माहौल बिगाड़ने और साम्प्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश की।

 

वरण कुमार झा ने बताया कि उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत उपमुख्यमंत्री सह राजस्व मंत्री के जनता दरबार में भी की थी, जहां अंचलाधिकारी को शीघ्र जमाबंदी कायम करने का निर्देश दिया गया था। बावजूद इसके अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से पीड़ित परिवार भय के साये में जीने को मजबूर है।

 

पीड़ित परिवार ने सहरसा पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच, जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही पुलिस पर लगाए गए कथित गंभीर आरोपों की भी जांच कराने की अपील की है।

 

वहीं इस मामले में सहरसा पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने बताया कि यह जमीन विवाद से जुड़ा मामला है। आवेदन प्राप्त हुआ है और पूरे प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *