भागलपुर स्मार्ट सिटी क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन चौक स्थित मेडिकल गली में वर्षों पुराना पारिवारिक जमीन विवाद एक बार फिर उग्र रूप में सामने आया है। ततारपुर थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक के समीप स्थित शुभ लक्ष्मी मेडिकल और बीएन मेडिकल के मालिकों के बीच बीते दो दिनों से तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष आपस में चचेरे भाई हैं और लंबे समय से एक ही जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है।
प्रथम पक्ष के निलेश कुमार झुनझुनवाला और उनकी मां ने आरोप लगाया है कि उनके चचेरे भाई मुरारी झुनझुनवाला और बालमुकुंद झुनझुनवाला ने जबरन दुकान में ताला जड़ दिया और वेल्डिंग कर दुकान को सील कर दिया। निलेश कुमार का कहना है कि यह दुकान उनकी है और वे वर्षों से यहां व्यवसाय कर रहे हैं, इसके बावजूद दूसरे पक्ष ने दबंगई दिखाते हुए दुकान पर कब्जा करने की कोशिश की है।
वहीं दूसरे पक्ष ने इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा है कि उक्त दुकान उनकी पैतृक संपत्ति है और उस पर उनका वैध अधिकार है। दूसरे पक्ष का दावा है कि दुकान उनकी जागीर है, इसी कारण उन्होंने ताला लगाया है और इसमें किसी तरह की जबरदस्ती नहीं की गई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए ततारपुर थाना पुलिस ने दूसरे पक्ष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के दावों और दस्तावेजों की जांच के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, इस विवाद को लेकर पहले से ही न्यायालय में मामला लंबित है और वर्षों से दोनों पक्षों के बीच छोटे-बड़े विवाद और झगड़े होते रहे हैं। वर्तमान में स्थिति को लेकर इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है, हालांकि पुलिस की मौजूदगी से हालात नियंत्रण में हैं।
बहरहाल, स्टेशन चौक की मेडिकल गली में स्थित विवादित दुकान आखिर किसकी है, इसका अंतिम फैसला जांच और न्यायिक प्रक्रिया के बाद ही सामने आएगा। फिलहाल दोनों पक्षों के बीच शीतयुद्ध जारी है और स्थानीय लोग जल्द समाधान की उम्मीद कर रहे हैं।
