दिल्ली एम्स में बीते बुधवार रात को भर्ती हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबीयत में पहले के मुकाबले काफी सुधार है. बुधवार को जहां उनका शरीर लॉक होने की बात सामने आई थी, रात होते-होते उन्हें ICU में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था।

लेकिन एम्स में डॉक्टरों की देखरेख के चलते शुक्रवार तक लालू यादव खुद से उठकर बेड पर बैठे. अब सहारा लेकर रुम में चल पा रहे हैं. उनके बॉडी में मूवमेंट भी हो रहा है. फिलहाल लालू यादव अभी ICU में भर्ती हैं लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि वो तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. इसी को देखते हुए लालू यादव को आज जनरल वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है।

एम्स में परिजनों के अलावा कई राजनेता उनसे मिलने आए लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें सलाह दी है कि वे अधिकतम आराम करें. डॉक्टरों के मुताबिक लालू प्रसाद अब ज्यादा राहत महसूस कर रहे हैं. संभव है कि आज उन्हें आइसीयू से निकाल कर सामान्य वार्ड में लाया जा सकता है. एम्स के सूत्रों ने बताया कि उनकी कई हड्डियों के टूटने के बाद उनके किडनी और दिल पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ा है।

बता दें कि लालू प्रसाद यादव पिछले दिनों राबड़ी आवास में सीढ़ीयों से गिर गए थे. उनके कंधे में फ्रैक्चर हो गया. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पटना के पारस अस्पताल ले जाया गया. फिर बेहतर इलाज के लिए लालू को दिल्ली ले आए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *