बड़ी खबर रांची हाई कोर्ट के सामने आई है जहां पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका 11 मार्च तक टल गई है। आज रांची हाई कोर्ट में हुए सुनवाई के दौरान लालू प्रसाद की याचिका पर हाई कोर्ट ने मामले को आगामी 11 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है।
लालू प्रसाद डोरंडा कोषागार में दोषी पाए जाने के बाद जमानत याचिका के लिए रांची हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी जिस पर आज सुनवाई होनी थी। लालू प्रसाद के वकील ने उनकी खराब सेहत और उम्र को देखते हुए जमानत देने की मांग की थी।
बता दें डोरंडा ट्रेजरी में लालू प्रसाद को पांच साल की सजा और 60 लाख रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई गई थी। जिसमें लालू सहित उनके परिवार और कार्यकर्ताओं को उम्मीद थी कि आज उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिल सकती है।