आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर आज रांची के हाई कोर्ट में फिर सुनवाई होगी. पिछली बार चार मार्च को सुनवाई हुई थी लेकिन के फैसले से पहले मामला दस्तावेजों को लेकर फंस गया था. कोर्ट को याचिका में कुछ खामियां दिखीं. इसके बाद उसे पूरा करने के लिए कहा गया और 11 मार्च को अगली तारीख दी गई थी. ऐसे में आज एक बार फिर रांची हाई कोर्ट में लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।
पिछली बार चार मार्च को सुनवाई हुई थी. जमानत याचिका को देखकर कोर्ट ने सवाल किए थे कि क्या तमाम डिफेक्ट्स को दूर कर लिया गया है? इसपर लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता ने इसे दूर करने की कही बात. इस पर कोर्ट ने कहा कि मामले की अगली सुनवाई 11 मार्च को होगी. कोर्ट ने कहा था कि जो भी खामियां हैं उसे पहले पूरा कर लें।
चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले डोरंडा ट्रेजरी से 139 करोड़ 35 लाख की निकासी मामले 21 फरवरी को सीबीआई विशेष कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया था. लालू प्रसाद समेत कुल 40 दोषियों को सजा सुनाई गई थी. हालांकि लालू के बाद सबसे ज्यादा चर्चा में सप्लायर त्रिपुरारी मोहन प्रसाद का जुर्माना रहा. उन्हें 5 साल की सजा और सबसे ज्यादा दो करोड़ जुर्माना किया गया था. सप्लायर मोहम्मद सईद को डेढ़ करोड़ का जुर्माना किया गया।