राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अपने देश भारत वापस आ चुके हैं। लालू यादव फिलहाल अपनी बेटी मीसा भारती के घर देश की राजधानी दिल्ली में रहेंगे। बता दें कि,लालू यादव कुछ दिनों पहले इलाज के लिए सिंगापुर गये हुए थे। यहां वे बेटी रोहिणी आचार्य के पास रहकर इलाज करवा रहे थे। लेकिन अब वो वापस अपने देश भारत आ गए है।
जानकारी के अनुसार, लालू यादव की सिंगापुर में कई तरह की जांच की गयी है। उनकी कुछ जांच रिपोर्ट आ चुकी है। लेकिन कई जरूरी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। इस बीच लालू यादव आज सिंगापुर से भारत वापस आ गए है। लालू भारत इस कारण अपने देश वापस आ गए हैं, क्यूंकि कोर्ट के तरफ से मात्र 25 तारीख तक ही देश से बाहर रहने की अनुमति मिली थी। इसी कारण वह दिल्ली वापस से लौट आए है।
इधर, दूसरी तरफ लालू यादव के दिल्ली पहुंचने की सूचना के बाद राजद कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। लालू यादव इस बार दिल्ली में ही दिवाली मनाएंगे। पहले बताया जा रहा था कि शायद इस बार लालू यादव दिवाली में सिंगापुर में ही रहेंगे। लेकिन, दिवाली के दिन ही लालू वापस से दिल्ली आ गए ।राजद के तरफ से लालू के वापस लौटने की खुशियां को कविता लिखकर बताया गया है। राजद ने लिखा है कि अंधेरों में उम्मीद की रोशनी निराशा में आशा की किरण घृणा के दौर में मोहब्बत की लालटेन।
गौरतलब हो कि, बिहार में आगामी कुछ दिनों में दो सीटों पर उपचुनाव होने हैं, इस दोनों सीटों पर महागठबंधन के तरफ से राजद के उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं और अब लालू के वापस आने से इनको और भी अधिक हौसला मिलेगा। ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव के समय लालू बिहार दौरे पर भी आ सकते हैं और अपने पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं।