लालूराजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद शुक्रवार को पटना लौट सकते हैं। चार माह बाद उनकी पटना वापसी होगी। इन दिनों उपमुख्यमंत्री व लालू प्रसाद के छोटे पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव दिल्ली में हैं। तेजस्वी के साथ ही लालू प्रसाद के पटना लौटने की सूचना है।

तेजस्वी ने दिल्ली रवाना होने के पूर्व लालू प्रसाद की पटना वापसी के संकेत दिए थे और कहा था कि हमलोगों की तरह लालू प्रसाद भी पटना आने के लिए बेचैन हैं और वह जल्द पटना आ सकते हैं। जानकारी के अनुसार गुरुवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने दिल्ली में लालू प्रसाद से मुलाकात की। मुलाकात के बाद अखिलेश ने सोशल मीडिया पर लालू प्रसाद के साथ बातचीत करते हुए तस्वीर भी शेयर की।

अखिलेश ने लिखा-‘कुशलक्षेम-मुलाकात’।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ 24 अप्रैल को लखनऊ में मुलाकात के पटनाबाद अखिलेश सिंह यादव का 27 अप्रैल को लालू प्रसाद से मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

माना जा रहा है कि मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच विपक्षी एकता की मुहिम को और भी धारदार बनाने को लेकर चर्चा हुई। अखिलेश यादव भी भाजपा के खिलाफ मजबूत विपक्षी एकजुटता के पक्षधर रहे हैं।

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी एकता के लिए लालू प्रसाद भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं। गौरतलब है कि दिसंबर 2022 में लालू प्रसाद का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है। श्री प्रसाद इन दिनों दिल्ली में अपनी पुत्री सांसद मीसा भारती के आवास पर रह रहे हैं। चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

लालू बिहार आएंगे तो भाजपा का सफाया हो जाएगा तेजप्रताप

पटना। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि लालू प्रसाद बिहार आएंगे तो भाजपा का सफाया हो जाएगा।

गुरुवार को पटना में मीडिया से बातचीत में तेजप्रताप ने कहा कि सामाजिक न्याय के भगवान लालू प्रसाद बिहार आ रहे हैं।

जब वे आएंगे तो भाजपा का सफाया होगा, मैं इसकी भविष्यवाणी करता हूं। यह खुशी की बात है कि वे बिहार आ रहे हैं। उन्होंने विपक्षी दलों के बारे में कहा कि जब तेज-तेजस्वी राजनीति में आए तो विपक्ष का सफाया हो गया, अब बिहार से भाजपा का सफाया हो जाएगा।

विपक्ष द्वारा लालू प्रसाद को भ्रष्टाचार के मामलों से बार-बार जोड़े जाने पर उन्होंने विपक्ष के शीर्ष नेताओं को ही भ्रष्टाचारियों का प्रमुख बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *