बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन (4 नवंबर) जेडीयू अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के बयान को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। ललन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके आधार पर चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भेजकर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है।
इस विवाद को लेकर आरजेडी ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। आरजेडी ने पोस्ट में लिखा कि केंद्रीय मंत्री ललन सिंह कथित तौर पर गरीब मतदाताओं को मतदान वाले दिन घर से बाहर नहीं निकलने देने की बात कह रहे हैं। आरजेडी का दावा है कि वीडियो में ललन सिंह कहते दिख रहे हैं कि “गरीबों को वोटिंग के दिन घर में बंद कर देना है, और अगर कोई हाथ-पैर जोड़े तो अपने साथ ले जाकर वोट डलवा देना है।” पार्टी ने इस बयान को लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर हमला बताते हुए चुनाव आयोग से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए ललन सिंह को नोटिस जारी किया है। उन्हें 24 घंटे के अंदर अपना जवाब देना होगा कि वायरल वीडियो में दिखाया गया बयान उनका है या नहीं, और संदर्भ क्या है।
चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में आए इस विवाद ने बिहार की सियासत में गर्मी बढ़ा दी है। अब निगाहें इस पर टिकी हैं कि ललन सिंह क्या जवाब देते हैं और आयोग आगे क्या कार्रवाई करता है।
