जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को मीडिया के सवालों पर गुस्सा आ गया और उन्होंने यहां तक कह डाला कि फालतू सवाल मत पूछिए. दरअसल ललन सिंह जमुई में थे और उनसे 2024 के चुनाव के साथ ही पटना एसएसपी के आरएसएस पर दिए बयान पर सवाल किया गया था.
जमुई: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुंगेर सांसद ललन सिंह पकरी गांव दिवंगत नेता नरेंद्र सिंह को श्रदांजलि पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकारों के सवाल पर ललन सिंह को गुस्सा आ गया. दरअसल ललन से पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों की ओर से पीएफआई की तुलना आरएसएस से किए जाने पर सवाल किया गया था.
ललन सिंह को आया गुस्सा: ललन सिंह पत्रकारों के हर सवाल पर नाराज होते दिखे. जब उनसे पत्रकारों ने 2024 के चुनाव को लेकर सवाल किया तो वे गुस्से में आ गए और बोले अभी चुनाव है क्या? कुछ भी सवाल मत पूछिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2024 की तैयारी कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जबसे सीएम नीतीश कुमार काम कर रहे हैं तब से प्रदेश में कानून का राज है. उनके राज में ना किसी को फंसाया जाता है ना किसी को बचाया जाता है. पुलिस अपना काम कर रही है हर बात पर प्रतिक्रिया थोड़े दिया जाता है.
“एसएसपी के बयान पर बीजेपी की अपनी प्रतिक्रिया है. उनकी अपनी विचारधारा है. बीजेपी अपनी विचारधारा पर काम करती है. पुलिस प्रसासन है एसएसपी के बयान पर वो जांच कर रही है. पुलिस प्रशासन उसके लिए सक्षम व्यक्ति है. इसके लिए हम या कोई और सक्षम व्यक्ति नहीं है.”- ललन सिंह, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष
क्या कहा था पटना SSP ने? : पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने गुरुवार को गिरफ्तार संदिग्धों का खुलासा करते हुए कहा, ‘ये लोग मस्जिदों में युवाओं को कठोरता की ओर मोबिलाइज करते थे और उन बच्चों को कट्टर बना रहे थे. इसका मकसद वैसे ही था जैसे आरएसएस का होता है. उन्होंने कहा कि जैसे संघ की शाखा आयोजित की जाती है और लाठी की ट्रेनिंग होती है, वैसे ही ये फिजिकल ट्रेनिंग के नाम पर यूथ को प्रशिक्षण दे रहे थे और अपने एजेंडे और प्रोपोगेंडे के माध्यम से ब्रेनवाश कर रहे थे.
पटना एसएसपी को कारण बताओ नोटिस : एसएसपी के बयान पर विवाद बढ़ गया और बीजेपी भड़क गई. बीजेपी ने बिहार के मुख्मयंत्री नीतीश कुमार से एसएसपी को को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की. हालांकि, एडीजी मुख्यालय ने एसएसपी को ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया है. एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने पटना के पुलिस कप्तान मानवजीत सिंह ढिल्लों को नोटिस जारी कर पूछा है कि ”आखिर ऐसा बयान क्यों दिया.” उन्हें 48 घंटे के अंदर जवाब देना है.