बिहार के बांका जिले के रहने वाले आर्मी के जवान सुधांशु कुमार की कश्मीर में मौत हो गई। जवान लद्दाख के गलवान घाटी में तैनात था। 21 अगस्त (रविवार) को बायलर फटने से वो बुरी तरह से झुलस गया था। इलाज के दौरान सुधांशु का निधन हो गया।

(बांका): गलवान घाटी में बायलर फटने से शहीद हुए आर्मी के जवान सुधांशु कुमार उर्फ राहुल के पार्थिव शरीर आने का तीन दिनों से इंतजार में लोग टकटकी लगाकर इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार शहीद जवान सुधांशु का पार्थिव शरीर संध्या तीन बजे दानापुर से पैतृक गांव सकहारा के लिए रवाना हुआ था। जहां धोरैया के पूर्व विधायक मनीष कुमार मौके पर उपस्थित थे। गांव में शहीद जवान के पार्थिव शरीर आने के इंतजार में गमगीन माहौल बना हुआ है।

बताया जा रहा है। देर रात तक शहीद आर्मी जवान सुधांशु कुमार उर्फ राहुल का पार्थिव शरीर आने की संभावना है। जिसके आने के इंतजार में ग्रामीण सहित दूरदराज से आए देशभक्त शहीद जवान का एक झलक पाने को लेकर इंतजार में खड़े हैं। गांव में देशभक्ति के नारे गूंज रहा है। मालूम हो कि प्रखंड अंतर्गत सकहारा गांव के रहने वाले राजेश कुमार चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र सुधांशु कुमार उर्फ राहुल गलवान घाटी पर बीते 21 अगस्त को वायलर फटने से जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया था।जिसे चंडीगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान 30 अगस्त की रात को बलिदान हो गया था।

2020 में हुई थी सुधांशु की नियुक्ति

सुधांशु कुमार पिता राजेश चौधरी और मां संगीता देवी का इकलौता था।

परिजनों के मुताबिक घटना की सूचना के बाद सुधांशु के माता-पिता चंडीगढ़ पहुंच चुके थे।

जवान के घर पर परिजनों को ढाढस बंधाने गांव सहित आसपास से काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं

सुधांशु की वायरलेस आपरेटर के पद पर 2020 में नियुक्ति हुई थी।

मृतक जवान को एक छोटी बहन मोनिका कुमारी है, जिसकी अभी हाल में ही शादी हुई थी।

परजिनों ने बताया कि मृतक जवान का पार्थिव शरीर शुक्रवार की देर रात्रि या सुबह तक आने की उम्मीद है।

मृतक जवान के दादा अनंत चौधरी समेत अन्य परिजनों का रोते-बिलखते बुरा हाल हो रहा है।

मौत की खबर सुनने के बाद परिवार सहित पूरे इलाके में शोक की लहर  है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *