झारखंड के चाईबासा में नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों की हुई मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए थे। एक जवान अमित कुमार झारखंड के पलामू जिले के रहने वाले थे जबकि दूसरा जवान भोजपुर जिला अंतर्गत शाहपुर थाना क्षेत्र के रंडाडीह गांव के रहने वाले गौतन कुमार थे। शहादत की जानकारी जैसे ही शहीद के परिजनों को मिली गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
शहीद गौतम कुमार की नौकरी उनके पिता ज्वाला पासवान के निधन के बाद अनुकंपा के आधार पर हुई थी। साल 2015 में गौतम कुमार एसटीएफ में हवालदार के पद पर तैनात हुए थे। गौतम कुमार के शहीद होने की खबर जैसे ही उनके गांव रंडाडीह में मिली, परिजनों के साथ साथ पूरे गांव में कोहराम मच गया।
शहीद गौतम कुमार का पार्थिव शरीर रांची से उनके पैतृक गांव लाया जा रहा है। चार भाई और एक बहन में शहीद गौतम कुमार सबसे बडे थे। पिता के निधन के बाद पूरे परिवार की जिम्मेवारी गौतम कुमार पासवान के कंधों पर ही थी। घटना की सूचना मिलने के बाद उनकी विधवा मां और परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। शहीद की मां धर्मशीला देवी बेसुध हो गई हैं। शाहीद का पार्थिव शरीर बुधवार की सुबह गांव पहुंचने की संभावना है।
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260