बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के डुमरामा गांव के लाल कुमार अभिनव का विदेश में एमएस पद पर चयन होने से परिवार सहित गांव में खुशी का माहौल व्याप्त है मिली जानकारी के अनुसार भारत सरकार के टैक्स पॉलिसी रिसर्च यूनिट में पदस्थापित डिप्टी कमिश्नर कुमार अभिनव का चयन मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यट ऑफ टेक्नोलॉजी में डाटा इकोनॉमिक्स एंड डेवलपमेंट में एमएस पद पर चयन हुआ है।

मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय है। कुमार अभिनव बांका जिले के अमरपुर प्रखंड के डुमरामा गांव निवासी कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार चक्रवर्ती एवं प्रखंड उपाध्यक्ष पूर्णिमा चक्रवर्ती के सुपुत्र हैं। बचपन से ही मेधावी कुमार अभिनव ने आईआईटी खड़कपुर से 2009 में मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी की उपाधि प्रथम श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त की।

इसके लिए उन्हें स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया था। 2012 में यूपीएससी में 207 वां रैंक प्राप्त कर आईआरएस पद पर योगदान दिया। वर्तमान में कुमार अभिनव भारत सरकार के टैक्स पॉलिसी रिसर्च यूनिट में डिप्टी कमिश्नर के रूप में पदस्थापित हैं। इंजीनियरिंग का छात्र होने के बावजूद इकोनॉमिक्स की उच्च शिक्षा हेतु मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में इनका चयन अमरपुर प्रखंड के लिए गौरव की बात है।

कुमार अभिनव को इस शिक्षा के लिए मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से स्कॉलरशिप भी प्रदान किया गया है। विदित हो कि कुमार अभिनव की पत्नी स्मृति त्रिपाठी भी आईआरएस है और वर्तमान में भारत सरकार के दिल्ली स्थित वित्त विभाग के प्रवर्तन निदेशालय में उप निदेशक के पद पर पदस्थापित हैं। कुमार अभिनव बुधवार की रात्रि 11:30 बजे की फ्लाइट से मैसाचुसेट्स में योगदान के लिए प्रस्थान करेंगे।

कुमार अभिनव की इस सफलता से परिवार में हर्ष का माहौल है मौके पर डॉक्टर पृथ्वीराज चक्रवर्ती, प्रदीप चक्रवर्ती, परिमल कुमार मिश्रा, शिप्रा चक्रवर्ती, सौमित्र चटर्जी, समेत शहर के समाजसेवी ने उन्हें एवं उनके माता पिता को पुत्र की कामयाबी पर बधाइयां दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *