बिक्रमगंज बाजार में एक ज्वेलरी दुकान में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने पूरी साजिश के साथ वारदात को अंजाम दिया और लाखों रुपये के आभूषण समेत अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। खास बात यह है कि चोरी की यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
बताया जा रहा है कि चोर रात के अंधेरे में दुकान के बाहर पहुंचे और सबसे पहले दुकान के शटर के सामने एक बड़ी सी लकड़ी की चौकी को लाकर खड़ा कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि चोर चौकी की आड़ में पूरी सावधानी के साथ दुकान का ताला काटते हैं, ताकि बाहर से कोई देख न सके। जब ताला टूट गया, तो चोर आराम से दुकान के अंदर घुस गए। अंदर पहुंचते ही उन्होंने अलमारियों और दराजों को खंगालना शुरू कर दिया और कीमती जेवरात, नकदी व अन्य सामान समेट कर चलते बने।

पीड़ित दुकानदार मनोज सोनी ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी सुबह-सुबह मिली। उन्होंने बताया, *”आज सुबह करीब छह बजे मार्केट के मकान मालिक ने फोन कर बताया कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। हम तुरंत दौड़ते हुए पहुंचे और देखा कि ताला टूटा हुआ है। जब दुकान का शटर उठाया तो अंदर का नजारा देखकर होश उड़ गया। अलमारी और दराजें खुली पड़ी थीं, सारा सामान बिखरा था और लाखों के आभूषण गायब थे। अनुमान है कि लगभग आठ से दस लाख रुपये की चोरी हुई है।”*
चोरी की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। इसके साथ ही बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की निगरानी की। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, *”प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि इस वारदात को किसी जानकार व्यक्ति ने अंजाम दिया है, जो इस दुकान में पहले भी आता-जाता रहा होगा। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और हर बिंदु पर बारीकी से जांच की जा रही है।”*
पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है और चोरी में शामिल अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर दी गई हैं। आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि चोरों की गतिविधियों का पूरा ट्रेल मिल सके।
वहीं, इस घटना के बाद से मार्केट के अन्य दुकानदारों में भी दहशत का माहौल है। व्यापारियों ने पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। दुकानदारों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं आए दिन हो रही हैं और प्रशासन को अब गंभीरता से कदम उठाने होंगे।
फिलहाल पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है और दावा कर रही है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

