गोपालपुर सीएचसी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। इस क्षेत्र में नवगछिया अनुमंडल की बड़ी आबादी है, यहां प्रतिदिन दर्जनों महिलाओं का प्रसव होता है। महिला चिकित्सक के न होने से प्रसव भी एएनएम द्वारा ही किया जाता है।
यहां तैनात फार्मासिस्ट पटना के अस्पताल में प्रतिनियुक्ति पर है। बीसीएम का पद भी प्रभारी है। ड्रेसर का काम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी करता है। स्थापना लिपिक का कार्य रंगारा पीएचसी के लिपिक द्वारा किया जाता है।
रंगारा पीएचसी में एक्स-रे मशीन नहीं होने से यहां तैनात एक्स-रे टेक्नीशियन कार्यरत हैं। डॉक्टर के न होने से लाखों रुपए की डेंटल चेयर में जंग लग गया है। भाजपा महासचिव आलोक सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री से अल्ट्रासाउंड समेत सभी सुविधाएं तत्काल मुहैया कराने की मांग की है. सीएस डॉ उमेश शर्मा ने बताया कि सभी समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाएगा.