सहरसा। जिले के काशनगर बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान सौर बाजार थाना क्षेत्र के दुबही गांव निवासी सिकंदर ठाकुर के पुत्र 35 वर्षीय संजय ठाकुर के रूप में हुई। मृतक दिल्ली में मजदूरी कर परिवार का पालन–पोषण करता था। उसके तीन बच्चे हैं, जबकि पत्नी आठ माह की गर्भवती है। जानकारी के मुताबिक, 3 सितंबर को दिल्ली से लौटने के दौरान तबीयत खराब होने पर संजय को काशनगर के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। तेज बुखार आने पर डॉक्टर मुकेश कुमार ने उसे ड्रिप चढ़ाया और भर्ती कर लिया। लेकिन 5 सितंबर को दोपहर बाद उसकी मौत हो गई।

 

मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने मुआवजे के तौर पर 5 लाख रुपये देने का आश्वासन दिया था, लेकिन बाद में मुकर गए और कहा कि पुलिस से जांच करा लें। पीड़ित परिवार का कहना है कि लापरवाही से इलाज के कारण संजय की जान गई। सूचना पर सौर बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना अध्यक्ष अजय पासवान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट होंगे और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *