अखिल बिहार शतरंज संघ के माननीय सचिव श्री धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में बिहार राज्य खिलाड़ी अंकित कुमार मिश्रा के द्वारा बांका जिला के विभिन्न क्षेत्रों में बैठक करके अखिल बिहार शतरंज संघ द्वारा लगातार जारी शतरंज खेल को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों को साझा किया गया।
अंकित कुमार मिश्रा द्वारा एक राज्य स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट बांका जिला में आयोजित की जा रहा हैं इनकी तत्परता को देखते हुऐ अखिल बिहार शतरंज संघ के सहयोग से बांका में चेस खेल का विकास किया जाएगा। जिससे बच्चों में कई क्षमताओं का विकास होता है साथ ही बताया कि बांका जिला में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी एवं खेल प्रेमियों के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर का प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा।
बैठक में 08 अक्टूबर को आयोजित होने वाले एकदिवसीय ” कृष्णा मिश्रा मेमोरियल बांका ओपेन शतरंज प्रतियोगिता 2023″ के बारे में विस्तृत जानकारियां बताई गई। उक्त प्रतियोगिता का प्रायोजक खेल के लिए समर्पित मिलन रेस्टॉरेंट के संस्थापक तथा समाजसेवी रितेश कुमार जी के मिलन रेस्टॉरेंट में आयोजित की गई अन्य सहयोगी गोकुल स्वीट तथा बेक क्लब के मलिक पार्थो दा और हर्ष डेंटल क्लिनिक के मालिक डॉक्टर नवनीत मिश्रा है। जिसमें 80 से ऊपर खिलाड़ियों के शामिल होने की संभावना बताई जा रही है।
प्रतियोगिता में शीर्ष ओपन वर्ग में 10 खिलाड़ियों को कुल 10,300 का नगद पुरस्कार राशि, अंडर 15 वर्ग में 3 खिलाड़ियों को ट्रॉफी नगद पुरस्कार ₹1200 और सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी को ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।