भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 21 जनवरी को रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाने वाला है. ऐसे में दोनों टीमों ने इस मैच के लिए अपनी कमर कस ली है. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा करना चाहेगी. वहीं न्यूजीलैंड की कोशिश दूसरा मैच जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी. भारतीय समयनुसार दोनों टीमों के बीच यह मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. बता दें कि भारतीय टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. बहरहाल, टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में इस मैच के लिए बदलाव तकरीबन तय माना जा रहा है.

रायपुर में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में तेज गेंदबाज उमरान मलिक की प्लेइंग इलेवन में वापसी तय माना जा रहा है. वहीं उमरान मलिक की भारतीय प्लेइंग इलेवन में वापसी के बाद शार्दुल ठाकुर को बाहर बैठना पड़ सकता है. बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया था. जबकि शार्दुल ठाकुर को उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिला था. पहले वनडे मैच में शार्दुल ठाकुर ने 2 विकेट अपने नाम किया था. पालघर एक्सप्रेस ने इस मैच में 7.2 ओवर में 54 रन देकर 2 विकेट झटके थे, लेकिन रायपुर वनडे मैच में इस तेज गेंदबाज को बाहर बैठना पड़ सकता है. वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम में कोई बदलाव के संकेत नहीं है.

टीम इंडिया: शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

डेवोन कॉनवे, फिन एलेन, हेनरी निकोल्स, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, हेनरी शिपले, ब्लेयर टिकनर

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *