बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्हें सिर्फ देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब पॉपुलैरिटी हासिल है. शाहरुख खान वैसे तो लंबे समय से किसी फिल्म में लीड की तरह नजर नहीं आए हैं लेकिन वह हर दिन लाखों की कमाई करते हैं. जी हां, शाहरुख खान के पास करोड़ों की ऐसी कई चीजें हैं जो सिर्फ लग्जरी आइटम ही नहीं बल्कि उन्हें कमाई भी करके देती हैं. आइए बॉलीवुड के किंग खान के 57वें जन्मदिन पर जानते हैं उनके पास कौन-सी बेशकीमती चीजे हैं. 

मन्नत– शाहरुख खान के पास ऐसे तो कई प्रॉपर्टीज हैं लेकिन उनका घर मन्नत किसी महल से कम नहीं है. शाहरुख खान का घर उनकी सबसे महंगी प्रॉपर्टी मानी जाती है. एक्टर ने यह घर एक पारसी परिवार से 13.4 करोड़ में घरीदा था लेकिन आज इसकी कीमत 200 करोड़ से भी ज्यादा है.

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन्स– शाहरुख खान एक्टिंग के साथ-साथ प्रोडक्शन हाउस से भी कमाई करते हैं. हाल ही में उनके प्रोडक्शन हाउस की डार्लिंग्स मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म को काफी तारीफें मिली थीं. एक रिपोर्ट के अनुसार रेड चिलीज की कुल आय 2017-18 में करीब 400 करोड़ रुपए थी. 

करोड़ों की कारें– शाहरुख खान महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं. एक्टर के पास एक-दो नहीं कई गाड़ियां हैं. जिसमें दुनिया की सबसे महंगी 14 करोड़ की बुगाटी वेरोन है. इसके बाद शाहरुख के पास चार करोड़ की बेंटले कॉटिनेंटल जीटी, 4.1 करोड़ की रोल्स रॉयस, 2.6 करोड़ की बीएमडब्यू i8, दो करोड़ रुपए की बीएमडब्लयू 7, 1.3 करोड़ रुपए की बीएमडब्लयू 6 सीरिज की कार है. उनके पास एक वैनिटी भी है जिसकी कीमत 3.8 करोड़ रुपए है. 

आईपीएल टीम– 600 करोड़ की ब्रैंड वैल्यू वाली आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान हैं. 

विदेशों में प्रॉपर्टी– रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान का सेंट्रल लंदन के पॉश एरिया पार्क लेन पर करीब 172 करोड़ रुपए का बंगला है. इसी के साथ एक्टर के पास दुबई के मशहूर पाम जुमैरा में करीब 110 करोड़ की कीमत वाला बंगला है. 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *