सात दिन से मायागंज अस्पताल के क्लीनिकल पैथोलॉजी में किडनी जांच बंद है। लेकिन पैथोलॉजी की सिस्टर इंचार्ज ने ओपीडी के जिम्मेदारों को लिखकर दे दिया कि किडनी जांच हो रही है।
इसी रिपोर्ट के आधार पर अस्पताल अधीक्षक ने सिर्फ सरकारी जांच घर यानी क्लीनिकल पैथोलॉजी में ही होने वाली जांच को लिखने का आदेश ओपीडी के डॉक्टरों को दे दिया।
सरकारी जांच घर में किडनी की जांच नहीं हो रही है और अस्पताल में चल रही आउटसोर्सिंग एजेंसी में मरीजों की निशुल्क किडनी की जांच बंद हो गयी है।
ऐसे में ओपीडी के मरीज न केवल दुबारा जांच के लिए खून निकलवाने को मजबूर हो रहे हैं तो वहीं दूसरी निजी जांच घर में जाकर अपनी जेब ढीली कर किडनी जांच कराने को मजबूर हो रहे हैं।
अधीक्षक डॉ. उदय नारायण सिंह ने बताया कि जारी पत्र में कहा गया है कि जो जांच क्लीनिकल पैथोलॉजी के लैब में होती है,
वो जांच आउटसोर्सिंग एजेंसी के लैब में न कराई जाए। न कि क्लीनिकल पैथोलॉजी में अनुपलब्ध जांच को आउटसोर्सिंग एजेंसी के लैब में कराने पर रोक लगाई गई है।
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260