बैरिया बस स्टैंड से अगवा शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के चकशुरगाही निवासी युवक साजिद खान को पांच दिन बाद जीरोमाइल चौक से बरामद कर लिया गया है. बदमाशों ने उसे मारपीट कर दरभंगा के पास बस में बैठा दिया था.
बैरिया बस स्टैंड से अगवा शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के चकशुरगाही निवासी युवक साजिद खान को पांच दिन बाद जीरोमाइल चौक से बरामद कर लिया गया है. बदमाशों ने उसे मारपीट कर दरभंगा के पास बस में बैठा दिया था. एक पैसेंजर के मोबाइल से कॉल कर उसने अपने परिजनों को जानकारी दी थी. अहियापुर पुलिस ने शुक्रवार को साजिद खान का कोर्ट में बयान कराया. उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया है.
पांच दिनों से गायब था लड़का
साजिद के पिता मोती खान ने बताया कि पिछले पांच दिनों तक उसके पुत्र को बंधक बनाकर पीटा गया है. शरीर पर कई जगह जख्म के निशान हैं. जिस दिन उसके पुत्र को अगवा किया गया, उसके बाद एक नंबर से पहले डेढ़ लाख रुपये की फिरौती मांगी गयी थी. उसके बाद एक लाख, फिर 85 हजार रुपये का डिमांड किया गया था. जब उन्होंने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी, तो आरोपितों ने गुरुवार की देर शाम दरभंगा के पास बस में बैठा कर छोड़ दिया.
19 सितंबर को दर्ज हुई थी प्राथमिकी
अहियापुर थाने में साजिद खान की मां रोविना ने गत 19 सितंबर को अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें बताया था कि उसका पुत्र सिलीगुड़ी में चलने वाली बस में खलासी का काम करता है. वह अचानक बस स्टैंड से गायब हो गया. जब स्टैंड में जाकर कंडक्टर से पूछताछ की, तो बताया कि उसके बेटे को किसी अज्ञात ने अगवा कर लिया है. इस बीच 19 सितंबर की रात्रि डेढ़ बजे एक अज्ञात नंबर से फोन आया और डेढ़ लाख रुपये की फिरौती मांगी. फिर कहा कि 50 हजार रुपये की फिरौती दोगे, तो बेटा को जिंदा छोड़ेंगे. अहियापुर थानेदार विजय कुमार सिंह ने बताया कि युवक का कोर्ट में बयान दर्ज कराया गया है. कई तरह की बातें आयी हैं. इसके आधार पर छानबीन की जा रही है.