भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के महेशी गांव के एक युवक का अपहरण होने का मामला प्रकाश में आया है| वही इस मामले में अपहरण युवक अमरजीत कुमार के पिता बिलास दास ने सुलतानगंज थाना में लिखित आवेदन देकर कहा है कि हमारे पुत्र अमरजीत कुमार उम्र 18 वर्ष जो घर से 28 मई 2023 को सुबह 8:00 बजे भागलपुर मजदूरी करने निकला था|
जो उनके मोबाइल नंबर 82982 50595 पर कॉल कर रेस्टोरेंट में काम करने बुलाया गया था| जो कहा गया था कि कोतवाली थाना के समीप आकर संपर्क करें| यह कह कर बुलाया गया था| तभी निजी रेस्टोरेंट में हमारे पुत्र काम करने लगा और सूचना देने के बाद से मोबाइल बंद है|
पूरा खोजबीन करने पर कोई पता नहीं चल रहा है| जो ऐसा लगता है कि हमारे पुत्र अमरजीत कुमार का भागलपुर के एक निजी रेस्टोरेंट द्वारा अपरहण कर लिया गया है की बात कही गई है | वही पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने अपहरण युवक की बरामदगी के लिए खोजबीन में जुट गई है|
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260