घर में शादी की तैयारी चल रही थी। तीन दिन बाद उस युवती की शादी होनेवाली थी। लेकिन फिर सब बदल गया। शादी से पहले युवती को किडनैप कर लिया गया। इसके बाद युवती की शादी तो टूटी ही, उसके साथ 21 दिन तक दुष्कर्म करने के बाद पुलिस युवती को ढूंढने में कामयाबी मिली। मामले में युवती ने भाजपा के बड़े नेता पर आरोप लगाया है, जिसमें पुलिस ने अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
शादी से पहले अपहरण और फिर दुष्कर्म की यह घटना मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले की है। 21 साल की एक युवती ने स्थानीय बीजेपी नेता और उनके एक रिश्तेदार के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, शादी से तीन दिन पहले 27 जनवरी को उसे भाजपा के सराय मंडल अध्यक्ष कोमल गुप्ता और उसके रिश्तेदार धर्मेंद्र गुप्ता ने घर के बाहर से किडनैप कर लिया था। पुलिस के अनुसार लड़की के गायब होने के बाद परिवार ने सिंगरौली थाने में लापता का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने खोजबीन की, जिसके बाद लड़की को 19 फरवरी को बालाघाट से छुड़ा लिया।
आरोपियों को बचाने का आरोप
पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि सरई पुलिस इस मामले में लीपापोती करने में जुटी है। साथ ही सरई मंडल के बीजेपी अध्यक्ष को बचाने के लिए बीजेपी नेताओं की तरफ से दबाव बनाया गया। पीड़िता के परिवार दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लेकर अड़े रहे।
कई दिनों तक किया दुष्कर्म
बालाघाट ले जाकर पीड़िता से किया रेप पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कोमल गुप्ता और धर्मेंद्र गुप्ता ने उसे घर के बाहर से उठा लिया था। इसके बाद उसे जबरदस्ती कोई नशीला पदार्थ सूंघने के लिए मजबूर किया था। इसके बाद जब पीड़िता को होश आया तो उसने खुद को जबलपुर में पाया। इसके बाद कोमल गुप्ता ने पीड़िता को धर्मेंद्र गुप्ता के साथ छोड़ दिया, जिसके बाद धर्मेंद्र पीड़िता को बालाघाट ले गया और वहां ले जाकर उसके साथ कई बार रेप किया।
पुलिस ने मुख्य आरोपी धर्मेंद्र को किया अरेस्ट
महिला की शिकायत को लेकर जानकारी देते हुए सिंगरौली के पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि इस मामले के मुख्य आरोपी धर्मेंद्र गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि कोमल गुप्ता अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
सिंगरौली एसपी ने कहा, “पीड़िता ने आरोप लगाया है कि धर्मेंद्र गुप्ता ने उसके साथ बलात्कार किया और कोमल गुप्ता ने अपहरण में उसकी मदद की। हमने दोनों आरोपियों पर उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है।”
