नीतीश कुमार को कोई टाइम नहीं दिया होगा, नीतीश जी अपने पॉलिटिक्स के लिए दिल्ली गए होंगे। नीतीश कुमार को किसी ने भी भाव ही नहीं दिया। अब नीतीश कुमार की राजनीतिक हैसियत क्या रह गई है वह देश के सभी लोग जानते हैं। यह बातें बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कही है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली से वापस बिहार आ रहे हैं। दिल्ली में जो उनकी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे और दिल्ली के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुलाकात होनी थी नहीं हो पाई है और नीतीश कुमार अब दिल्ली से वापस आ रहे हैं। नीतीश कुमार के बिना किसी से मुलाकात किए वापस आने के मामले को लेकर भाजपा ने जोरदार तंज कसा है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि – नीतीश जी अपने पॉलिटिक्स के लिए दिल्ली गए हैं। लेकिन, किसी भी गठबंधन के लोगों ने इन्हें भाव नहीं दिया, यह टाइम मांगते रह गए किसी ने दिया नहीं। इसके बाद अब मूंह लटकाकर वापस आना पड़ रहा है ।
सम्राट ने कहा कि – किसी ने टाइम नहीं दिया होगा नीतीश कुमार जी को, नीतीश जी अपनी राजनीति के लिए दिल्ली गए होंगे। किसी गठबंधन हमको भाव नहीं दिया। नीतीश कुमार टाइम मांगते रह गए इनको टाइम मिला ही नहीं। ऐसे में अब नीतीश कुमार जी की राजनीतिक हैसियत क्या रह गई है देश में यह देश के गठबंधन के लोग जानते हैं।
वहीं, टीचरों के द्वारा मिड डे मील के बोरे को बेचने वाले फरमान पर सम्राट चौधरी ने कहा कि – जिस तरह की स्थिति झलकती है,बिहार के मुख्यमंत्री क्या-क्या बोल गए 15 अगस्त के अवसर पर इनको याद भी नहीं होगा। उनको तो जो लिखकर मिला होगा बस वहीं पर बढ़ेगा। मैं तो बार-बार कहता हूं कि वह बीमार है और उनका इलाज की जरूरत है।
सम्राट चौधरी ने कहा कि शायद ही कोई ऐसा नेता हो जो 15 अगस्त और 26 जनवरी को राजनीतिक बातें करता हो। लेकिन किस तरह की बातें मुख्यमंत्री जी ने किया है यह सभी लोग जानते हैं। नीतीश कुमार के नजर में बिहारी अब बोरा ही बेचेंगे।
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260