नवगछिया में पिछले दिनों पुलिस मुख्यालय की ओर से नई व्यवस्था के तहत आदेशित साप्ताहिक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से शुक्रवार को नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने अपने कार्यलय में प्रेस वार्ता कर उपलब्धियां और गतिविधियों की जानकारी दी।
एसपी ने कहा कि विगत 29 सितंबर को 18 लीटर शराब और दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है। वही 8 वाहनों से कुल 55 सौ रूपीए जुर्माना किया है। दुर्गापूजा और नगर परिषद चुनाव को लेकर 12 सौ व्यक्तियों के विरुद्ध 107 धारा की कार्यवाई की गई है। वहीं दुर्गापूजा को लेकर ज्वाइंट ऑर्डर जिसमे 69 स्थानों को चिह्नित करते हुए 70 दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और 550 बल की तैनाती की गई है। 70 पदाधिकारी के अनुपात में दंडाधिकारी प्रतिनयुक्त रहेंगे। इसके अलावे वरीय पदाधिकारी एसडीपीओ, हेडक्वार्टर डीएसपी, ओएसडी और दो इंस्पेक्टर भ्रमणशील रहेंगे। इनके अंदर अलग अलग चार पांच थाने रहेंगे। जिससे दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण सम्पन्न हो।
एसपी ने बताया कि नगर परिषद चुनाव को लेकर 11 व्यक्तियों के खिलाफ सीसीए 3 का प्रस्ताव समर्पित किया गया है। बताया कि सीसीए 12 के लिए एक के ऊपर भेजा गया है। चुनाव के मद्देनजर जो अपराधी फरार हैं उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार लगन के साथ छापेमारी में जुटी है। अवैध शराब के कारोबारियों पर छापेमारी के साथ ही गिरफ्तारी हो रही है। जमानत पर जेल से बाहर आए अपराधियों की गतिविधियों पर पुलिस पूरी तरह नजर बनाए हुए है। कई संदिग्धों पर कार्यवाई हुई।
सोशल मीडिया पर पुलिस ध्यान रख रही है। इसके लिए तकनीकी सेल और सर्विलांस का सहारा लिया जा रहा है। एसपी ने कहा, जो भी दुर्गा पूजा और चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न होने में खलल डालेगा उसपर त्वरित कार्यवाई की जाएगी। बताया कि हाल ही में नवगछिया बाजार में कुछ व्यक्ति किसी खास प्रत्याशी के पक्ष में सर्वे का नाम देकर कानून के उल्लंघन करने की सूचना पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्यवाई की गई है। वाहन जांच के लिए शहर के चार पांच स्थानों को जांच पॉइंट बनाया गया है। जहां लगातार वाहन जांच किए जा रहे हैं।
321 कांडों में 4650 लीटर विदेशी शराब बरामद
22 से 15 सितंबर तक उपलब्धि में 321 कांडों में 19 सौ लीटर देशी और 4650 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। वहीं 5454 लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया। 50 वाहन जब्त किए गए। 6 माह में शराब मामले में 385 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है। जबकि मार्च से अब तक शराब मामले में 10 कांडों में 15 अभियुक्तों को सजा दिलाई और लाखों में जुर्माना किया गया। आर्म्स एक्ट मामले में 2 कांड में 2 अपराधी को सजा, एससी एसटी मामले में 3 कांड में 8 अभियुक्तो को सजा दिलाई गई। पोक्सो एक्ट में 5 कांडोम में 6 को सजा दिलाई गई। जबकि विविध मामले के 29 कांडो में 60 अभियुक्तो को सजा दिलाई गई। वही गुंडा पंजी में 266 का नाम दर्ज किया गया। 47 लोगों के खिलाफ कुर्की साथ ही 4 वाहन चालक का अनुज्ञप्ति रद्द करने की कार्यवाई समेत अन्य कई बड़ी कार्यवाई की गई है।