
गोपालपुर प्रखंड के गोपालपुर में आयोजित 24 कुंडीय नवचेतना गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ यज्ञ स्थल से कलश शोभायात्रा बुद्धचक गंगा घाट तक सैकड़ों युवतियों व महिलायें तथा गायत्री परिवार से जुडे परिजन शामिल हुए।
इस मौके पर गोपालपुर | पुलिस द्वारा सुरक्षा की पुख्ता व्यस्था की गई थी।

संध्या समय हरिद्वार से पधारे संत राम तपस्या आचार्य ने संगीतमय प्रवचन से भक्ति की गंगा बहाई।
इस अवसर पर उन्होंने गायत्री मंत्र की विशेषताओं पर प्रकाश डाला हरिद्वार से पधारे राम प्रताप, शक्ति सिंह, जनक कुमार व महेश तिवारी विराजमान रहे।
इस महायज्ञ के मौके पर भक्त भगवान
के बीच गायत्री परिवार के बारे में भी जानकारी दिया गया।

इस मौके पर संतों ने इस यज्ञ के माध्यम से गायत्री महत्व से लेकर भगवान की महत्ता पर जानकारी दिया।
यहाँ पर गायत्री परिवार की ओर से कई स्टॉल भी लगाए गए हैं जिसमें गायत्री परिवार की ओर से जारी की गई पुस्तक आदि की व्यवस्था है।
