जूनियर एनटीआर साउथ के बड़े स्टार हैं। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं और हर किरदार से दर्शकों का दिल जीता है। बता दें कि सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है। यही वजह है कि उनकी फिल्मों को लेकर फैंस में क्रेज रहता है और इसलिए आज सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में से एक हैं। वह फिल्मों के साथ-साथ विज्ञापनों के जरिए भी कमाई करते हैं। आज हम आपको बताते हैं जूनियर एनटीआर की नेट वर्थ के बारे में। साथ ही आपको बताते हैं उनकी महीने और साल की कमाई के बारे में।

रिपोर्ट्स के मुताबिक जूनियर एनटीआर की नेट वर्थ 400 करोड़ है। उनकी महीने की इनकम 3 करोड़ से ज्यादा है। वहीं साल की 36 करोड़ से ज्यादा। वैसे जितना जूनियर एनटीआर कमाते हैं उस हिसाब से वह इनकम टैक्स भी खूब देते हैं। इसके साथ ही वह चैरिटी और सोशल वर्क भी करते हैं।

जूनियर एनटीआर का हैदराबाद में जुबलि हिल्स में घर है जिसकी कीमत 28 करोड़ है। वहीं हाल ही में उन्होंने बैंगलोर में भी घर खरीदा है। इसके अलावा भी उनकी कई प्रॉपर्टी हैं लेकिन उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।जूनियर एनटीआर के पास रोल्स रॉयस और रेंज रोवर जैसी गाड़ियां हैं। इनकी कीमत 1 से 3 करोड़ है।

बता दें कि साल 1991 में जूनियर एनटीआर ने अपने करियर की शुरुआत की थी और तबसे उन्होंने हिट फिल्मों की लाइन लगा दीं। लास्ट जूनियर एनटीआर डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्म आरआरआर में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ राम चरण लीड रोल में थे। वहीं अजय देवगन और आलिया ने इसमें कैमियो किया था। फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *