पटना: बीजेपी के सभी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आज दूसरा दिन है. ये बैठक पटना के ज्ञान भवन में आयोजित की जा रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को इस बैठक का उद्घाटन किया था. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज की बैठक में भाग लेंगे. शनिवार को पटना पहुंचे जेपी नड्डा पार्टी के तमाम कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को उन्होंने पटना स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बिहार के 16 जिलों में बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन किया. वहीं 7 जिलों के भवन निर्माण का शिलान्यास भी किया. जेपी नड्डा ने ऑनलाइन बीजेपी प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन किया.
बीजेपी प्रदेश कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर जेपी नड्डा ने पार्टी नेताओं से देश में परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति के खिलाफ अभियान चलाने को कहा. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी आडियोलॉजिकल बेस है. जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी कार्यालय में अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद है. बीजेपी एकजुटता का संदेश देती है. उन्होंने कहा कि हम बीजेपी ऑफिस नहीं बीजेपी कार्यालय बोलते हैं. साथ ही जेपी नड्डा ने आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आरजेडी परिवार की पार्टी है. वहीं कांग्रेस भी भाई-बहन की पार्टी बनकर रह गई है.
इससे पहले जेपी नड्डा ने पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरिमंदिर जी (पटना साहिब) गुरुद्वारा में अरदास एवं दर्शन किया. उन्होंने सिखों के पारम्परिक वेशभूषा पगड़ी को सिर पर बांधकर तख्त श्री हरिमंदिर जी गुरुद्वारा में धार्मिक विधानों को किया और मत्था टेका. जेपी नड्डा के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद, विधायक नंद किशोर यादव सहित कई अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता शामिल हुए. वहीं पटना साहिब गुरुद्वारा के कम्युनिटी हॉल में जेपी नड्डा ने PM नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सुना और कार्यकर्ताओं से संवाद भी किया. दोपहर 02:00 बजे जेपी नड्डा बापू सभागार, पटना में सिक्किम के महामहिम राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद जी के पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद वह शाम 04:00 बजे ज्ञान भवन, पटना में भाजपा की चलने वाली दो दिवसीय संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति के समापन समारोह में शिरकत करेंगे.