बिहार के भागलपुर जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर एक पत्रकार पर जानलेवा हमला किया गया है। यह घटना बुधवार की शाम करीब 5:30 बजे अमरपुर गांव के वार्ड नंबर 7 की है, जहां पत्रकार रौशन सनगही और उनकी मां कल्याणी देवी के साथ मारपीट और लूटपाट की गई।
पीड़िता कल्याणी देवी ने बिहपुर थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही तीन लोगों – दिलीप सनगही उर्फ दिलीप शर्मा उर्फ गुजो, उसका पुत्र श्रवण कुमार और पत्नी निर्मला देवी – को नामजद आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज कराया है। कल्याणी देवी के अनुसार, बुधवार की शाम वह अपने बेटे रौशन सनगही के साथ घर पर बैठी थीं, तभी अचानक तीनों आरोपी हाथों में खंती, लाठी और डंडा लेकर घर में घुस आए और बिना किसी उकसावे के हमला कर दिया।
दिलीप सनगही ने लाठी से कल्याणी देवी पर वार किया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ीं। जब रौशन ने अपनी मां को बचाने की कोशिश की तो श्रवण कुमार ने उसके सिर पर लाठी से जानलेवा हमला करने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह बच गए। हालांकि लाठी उनके बाएं पैर पर लगी, जिससे गंभीर चोट आई और खून बहने लगा।
इतना ही नहीं, दिलीप सनगही ने रौशन सनगही की जेब से 30 हजार रुपए भी लूट लिए। कल्याणी देवी के अनुसार, खून देखकर वह बेसुध होकर चिल्लाने लगीं, जिससे आस-पास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। लोगों की भीड़ देखकर आरोपी भाग निकले, लेकिन जाते-जाते दिलीप ने धमकी दी कि “आज तो तुम्हारा पत्रकार बेटा बच गया, अगली बार जान से मार देंगे।”
इसके बाद दिलीप ने कल्याणी देवी की सोने की चेन छीन ली और उन्हें पेट पर लात मारी, जिससे वह दर्द से कराहने लगीं। कल्याणी देवी ने अपने आवेदन में यह भी बताया कि इन नामजद आरोपियों से उनका पुराना जमीनी विवाद चल रहा है और वे लगातार उन्हें और उनके बेटे को धमकी देते आ रहे हैं।
कल्याणी देवी ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उन्हें और उनके पत्रकार बेटे को सुरक्षा प्रदान की जाए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अब वह खुद को और अपने बेटे को असुरक्षित महसूस कर रही हैं।
इस मामले पर बिहपुर थाना अध्यक्ष का कहना है कि घटना की जानकारी मिल चुकी है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।
