बिहार के पूर्व सीएम और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर हमला बोला है। जहानाबाद में भवन निर्माण विभाग के एसडीओ को अपराधियों ने शनिवार की देर शाम गोली मार दी थी। मांझी ने इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे बिहार के लोगों पर रहम करें और राज्य को महाजंगलराज से मुक्त कराएं।
दरअसल, शनिवार की देर शाम जहानाबाद में बेखौफ बदमाशों ने लूटपाट के दौरान भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता कुमुद रंजन को गोली मार दिया था। कुमुद रंजन को तीन गोलियां लगी हैं। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुमुद रंजन हम के राष्ट्रीय सचिव पम्पी शर्मा के बेटे हैं। मांझी ने इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री पर हमला बोला है।
जीतन राम मांझी ने एक्स पर लिखा, ‘हमारे बेहद नजदीकी HAM के राष्ट्रीय सचिव पम्पी शर्मा जी के बेटे कुमुद कुमार को जहानाबाद में अपराधियों ने तबाड़तोड़ तीन गोली मार दी है जिससे उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। मुख्यमंत्री जी मुझे जितनी गालियां देनी हो दे दीजिए पर बिहारियों पर रहम कीजिए, बिहार को महाजंगलराज से मुक्त कीजिए’