पटना । टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने शनिवार को राजधानी पटना और उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर शहर में जियो की 5 जी सेवा को लॉन्च किया।

इससे पटना शहरी क्षेत्र के पटना साहिब से दानापुर और मुजफ्फरपुर के शहरी क्षेत्र के लोग जिओ 5 जी सेवा का आनंद उठा पाएंगे। इसके साथ ही जियो शुरुआत में अपने वेलकम ऑफर के तहत उपभोक्ताओं को आमंत्रित करेगा।

5 जी सेवाओं का आनंद वैसे जिओ उपभोक्ता उठा सकेंगे, जिनके पास 5 जी का स्मार्टफोन है और न्यूनतम 239 रुपया या उससे अधिक का रिचार्ज कराते हैं।

ऐसे उपभोक्ताओं को वेलकम ऑफर का मैसेज जाएगा। इसके बाद उपभोक्ता अपने माई जियो एप में जाकर 5 जी सेवा को सक्रिय कर सकेंगे।

वहीं उपभोक्ता का 4जी सिम कार्ड भी एप के जरिए 5 जी में बदला सकते हैं। उपभोक्ताओं को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 5 जी सेवा इस्तेमाल करने के लिए एक जीबीपीएस का स्पीड मिलेगा।

अनलिमिटेड 5 जी डेटा भी मिलेगा। लॉन्चिंग पर जियो के प्रवक्ता ने बताया कि जियो की 5 जी सेवाओं के लॉन्च के साथ ही क्षेत्र के उपभोक्ताओं को सबसे अच्छा दूरसंचार नेटवर्क मिलेगा।

ई-गवर्नेंस, शिक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, हेल्थकेयर, कृषि, आईटी के क्षेत्रों में भी विकास सुनिश्चित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *