झारखंड की आदिवासियों लड़कियों तस्करी की जा रही थी जिसे मुक्त करा कर बेंगलुरु लाई गई. एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड की 11 लड़कियों को बचा लिया गया है. जिन्हें अब बेंगलुरु से रांची ले जाया जाएगा. सभी लड़कियां राज्य के साहिबगंज और पाकुड़ जिले की निवासी हैं.
इस मामले में सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि मानव तस्करों द्वारा गरीब परिवारों के बच्चों को नौकरी के बहाने बड़े शहरों में बेचने के कई मामले सामने आए हैं. जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा गठित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट का गठन किया गया है. तस्करों के खिलाफ बच्चों को छुड़ाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. रेस्क्यू किए गए बच्चों के पुनर्वास की भी व्यवस्था की गई है.
मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही झारखंड से तस्करी कर दिल्ली लाई गई 14 वर्षीय गर्भवती किशोरी सहित 13 नाबालिगों को रेस्क्यू किया गया था.