आज दिनांक 2/7/22के बैठक में जीवन जागृति सोसायटी ने शहरी क्षेत्र में बच्चों के मोटापे पर चिंता व्यक्त करते हुए इसके लिए एक अभियान छोड़ने का निर्णय लिया है ।
सोसायटी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत बच्चों को बढ़ते मोटापे के कारणों जैसे अत्यधिक जंक फूड खाना ,खेलने की व्यवस्था नहीं होना ,आम पारंपरिक खेल को तिलांजलि देना, बच्चों के साथ साथ माता पिता का मोबाइल का अत्यधिक प्रयोग करना इत्यादि बातों को आम लोगों के बीच रखा जाएगा।
साथ ही किस तरह से इन कारणों से निपटा जा सकता है उस पर सिर्फ विचार नहीं किया जाएगा बल्कि उन कारणों से लड़ने का तरीका भी सम्बन्धित विशेषज्ञ के द्वारा बताया जाएगा। इसके लिए एक कैंप का आयोजन दिनांक 11/9/22 लगाया जायेगा।
जिसमे शहर के तमाम ऐसे अभिभावकों से आने का आग्रह किया जा रहा है कि जिनके बच्चे भी मोटापे से ग्रस्त हैं और उनके तमाम कोशिशों के बाबजूद वे बच्चो का मोटापा कम नही कर पा रहे है । उन लोगों से आग्रह है कि उक्त तिथि कोअपने बच्चो को कैंप में लाएं।
बच्चों का परीक्षण कर उन्हें उनका उम्र के साथ कितना वजन, बी एम आई होना चाहिए यह बताया जाएगा। उसके उपरांत सभी बच्चों के अभीभावको का काउंसलिंग किया जायेगा और मूल कारणों को समझा जायेगा। इसके उपरांत उन्हें उन उपायों को बताया जाएगा जिससे मोटापा कम हो सके।
फिर लगातार कई माह तक पुनः सभी बच्चों का परीक्षण होगा और आगे की योजना तय किया जायेगा और बच्चो के सुधार का जायजा लिया जाएगा
इस कार्यक्रम के संयोजक श्री रवि किरण को बनाया गया है जिनका फोन नंबर
+919534011111है
तत्काल फोन पर अभी से अपने बच्चों का राजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। भविष्य में पुनः समाचारपत्रों एवम अन्य माध्यमों से जगह सुनिश्चित कर बताया जाएगा। पूरी प्रक्रिया निःशुल्क रहेगी।
:डॉ अजय कुमार सिंह अध्यक्ष जीवन जागृति सोसायटी भागलपुर
बैठक मे राकेश माही धर्मेंद्र कुमार ,रवी किरण ,दीपक कुमार ,सुनील कुमार सिंह, पुरुषोत्तम, विनीता साह ,आभा पाठक ,संबित कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे