देश को अगर तीसरी लहर से बचाना है तो कोविड 19 के नियमों का पालन करें -डॉक्टर अजय सिंह
भागलपुर,वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप एवं कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने पूरे दुनिया की स्थिति को चरमरा दिया है, कई राज्यों में अफरा तफरी का माहौल हो गया है ,कई राज्य कर्फ्यू तक लगाने का निर्णय ले लिए है ,इस कोरोना वायरस से बिहार भी अछूता नहीं रहा, अपने भागलपुर में भी कोरोना का रफ्तार काफी तेज हो गया है , इसी बाबत आज जीवन जागृति सोसायटी ने कोरोना जागरूकता अभियान की शुरुआत की है,आज के पहले कोरोना जागरूकता कार्यक्रम में रजिस्ट्री आफिस ,नगर निगम, एसडीओ ऑफिस से होते हुए तिलकामांझी से होते हुए मनाली चौक पर समाप्त हुआ।
कोरोना जागरूकता अभियान के तहत डॉक्टर अजय सिंह खुद जनचेतना फैलाने को लेकर कोरोना वायरस का मुखौटा पहनकर इससे बचने के उपाय लोगों तक बताते दिखे, इस जागरूकता अभियान के तहत लोगों तक यह संदेश पहुंचाना था कि तीसरी लहर से अगर अपने देश को बचाना है तो कोविड-19 के प्रोटोकॉल को पूर्णरूपेण ध्यान रखना पड़ेगा, मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि यह जागरूकता अभियान अपने राष्ट्र की रक्षा के लिए निकाला गया है, उन्होंने लोगों से अपील की है कि आप घर से निकले तो मास्क लगाकर निकले ,2 गज की दूरी रखें एवं घर जाए तो हाथ बार-बार धोए तभी हम सभी पूरे देश को कोरोना मुक्त कर सकेंगे और तीसरी लहर से भी लड़ पाएंगे साथ ही साथ उन्होंने लोगों से यह भी कहा कि जो वैक्सीन नहीं लिए है वह जल्द से जल्द ले ले और 15 से 18 वर्ष के बच्चों को विद्यालय में वेक्सिन मिल रहा है वह भी जाकर अपने विद्यालय से संपर्क कर वैक्सीन ले सकते हैं।