जीवन जागृति सोसायटी भागलपुर की ओर से संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह ने फरका सबौर के रहने वाले ग्रामीण चिकित्सक डॉ मुकेश कुमार को सम्मानित किया। बताते चलें कि बीती रात करीब 8:00 बजे एनएच 80 पर सड़क दुर्घटना में त्रिभुवन मंडल जिनकी उम्र 50 साल है उनका एक्सीडेंट हो गया, उनकी स्थिति काफी नाजुक थी, उन्हें देखने वाले करीब 50 से 60 लोग थे, परंतु उसके सहायता के लिए कोई सामने नहीं आ रहा था तभी डॉक्टर मुकेश कुमार जो फरका के ही रहने वाले ग्रामीण चिकित्सक हैं उन्होंने उसकी मदद कीl जब त्रिभुवन मंडल के पास वह सटे तो देखें उनका सांस भी नहीं चल रहा था परंतु उन्होंने करीब 50 से 60 बार सीपीआर किया जिससे उसकी सास वापस लौटी फिर वह मायागंज उसे ले गए परंतु वहां भी उन्हें कहा गया पहले सदर अस्पताल लेकर जाइए वहां से पर्ची कटा कर आईए, तभी डॉ मुकेश ने सोचा इतना कुछ करने के दौरान इसकी मृत्यु हो जाएगी तो शिशु रोग विशेषज्ञ और जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह को फोन लगाकर मायागंज अस्पताल में वहां के चिकित्सक से बात कराया गया और उन्हें भर्ती लिया गया और अभी त्रिभुवन मंडल जिसका एनएच 80 पर एक्सीडेंट हुआ था वह बात कर रहे है।

मीडिया से बात करते हुए डॉ मुकेश ने कहा की डॉ अजय सिंह ने जो हम लोगों को प्रशिक्षण दिया वह आज कारगर सिद्ध हुआ ,वहीं डॉ अजय ने लोगों से अपील की है कि सड़क पर अगर किसी की दुर्घटना हो जाए तो पहले उनकी सहायता करें तभी आगे बढ़े।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *