भागलपुर जिले के सबौर स्थित आफ्टर स्कूल ऐरीना स्पोर्ट्स जोन में आज दिनांक 18 जनवरी 2026, रविवार को जीत–कुने–डो एसोसिएशन ऑफ बिहार का औपचारिक गठन किया गया। इस अवसर पर बिहार के विभिन्न जिलों से आए कई अनुभवी मार्शल आर्ट प्रशिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। बैठक का मुख्य उद्देश्य जीत–कुने–डो मार्शल आर्ट को राज्य स्तर पर संगठित करना, युवाओं को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षित करना और खेल के माध्यम से अनुशासन व आत्मविश्वास को बढ़ावा देना रहा।
बैठक के दौरान सर्वसम्मति से एसोसिएशन की कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया, जिसमें विभिन्न पदों के लिए योग्य और अनुभवी लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई। सर्वसम्मति से सागर कुमार को अध्यक्ष चुना गया, जबकि उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी कुमार आशिष को दी गई। सचिव के रूप में मनीष कुमार शर्मा का चयन किया गया। वहीं उपसचिव पद के लिए मो. सोहैल खान और शरद यादव को मनोनीत किया गया।
एसोसिएशन की आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए अभिजीत कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया। सोशल मीडिया और डिजिटल माध्यमों से संगठन की गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी अमन आर्यन को सोशल मीडिया प्रभारी के रूप में दी गई। वहीं संगठन को मार्गदर्शन देने के लिए अभिषेक पांडेय को सलाहकार नियुक्त किया गया।
बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि जीत–कुने–डो केवल एक मार्शल आर्ट नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला है, जो आत्मरक्षा के साथ-साथ मानसिक और शारीरिक विकास में भी सहायक है। एसोसिएशन के माध्यम से बिहार के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में प्रशिक्षण शिविर, प्रतियोगिताएं और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक युवा इससे जुड़ सकें।
इस मौके पर बैठक प्रभारी रितेश कुमार, आर्यन कुमार सहित आफ्टर स्कूल ऐरीना स्पोर्ट्स जोन की पूरी टीम मौजूद रही। सभी ने नवगठित कार्यकारिणी के सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और संगठन की सफलता की कामना की। कार्यक्रम का समापन आपसी सहयोग और मार्शल आर्ट के प्रचार-प्रसार के संकल्प के साथ हुआ।
