देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन जून-2022 के परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी कर दिए गए हैं. जेईई मेन परीक्षा में बिहार के आदित्य अजय को 99.99 फीसदी अंक मिले हैं. इसी के साथ बिहार के अजेय टॉपर बने हैं. परीक्षार्थीअधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजट करना होगाह
छात्रों अपना परिणाम देखने के लिए एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. इसके बाद जेईई मेन रिजल्ट में सब्जेक्ट के अनुसार अंक, कुल अंक, परसेंटाइल आदि लिखा होगा. जो भी छात्र ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम में शामिल हुए थे वे एनटीए द्वारा जारी वेबसाइट की लिस्ट की मदद से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
बिहार के किसी भी छात्र को 100 फीसदी अंक नहीं मिले हैं. इस परीक्षा में कुल 14 छात्र ऐसे हैं जिन्होंने 100 परसेंटाइल हासिल किया है. एनटीए ने अभी जेईई मेन 2022 के बीई, बटेक पेपर का रिजल्ट जारी किया है।
टॉपर्स की लिस्ट
1- आदित्य अजय- बिहार
2- स्नेहा पारीक- असम
3.दिशांत कुमार- दादरा और नगर हवेली
4.मयंक गुलिया- अंडमान निकोबार
5.देबरघा नाथ- अरुणाचल प्रदेश
6- पोलिशेट्टी कार्तिकेय- आंध्र प्रदेश
7- पेनिकलापति रवि किशोर- आंध्र प्रदेश
8- कोय्याना सुहास- आंध्र प्रदेश
9- सार्थ सिंगला- छत्तीसगढ़
10- आभिनव राजेश श्रीपद- छत्तीसगढ़