बिहार की राजनीति के लिए मंगलवार का दिन अहम हो सकता है. सियासी हलचल के बीच जदयू-राजद-कांग्रेस ने विधायकों की बैठक बुलायी है. प्रदेश की राजनीतिक समीकरण बदलते दिख रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल से समय मांगा है. राजभवन से समय मिल गया है. सूत्रों के हवाले राजद और जदयू नई सरकार बनाने जा रही है.
चिराग पासवान करेंगे प्रेस वार्ता
चिराग पासवान करेंगे प्रेस वार्ता. शाम 3:30 बजे दिल्ली में होगी चिराग की प्रेस वार्ता. बिहार की राजनीति पर करेंगे वार्ता.
भाजपा के साथ गठबंधन खत्म करेगी जदयू
बिहार में भाजपा और जदयू का गठबंधन टूट गया है. सीएम आवास पर चल रही जेडीयू की बैठक खत्म हो गयी है. बैठक में भाजपा के साथ गठबंधन खत्म करने का फैसला हुआ है. बैठक से पूर्व ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान से मिलने का समय मांगा था.