भागलपुर लोकसभा सीट से JDU सांसद अजय मंडल का एक वीडियो तेजी के साथ इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सांसद जमकर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। संगीत की धुन की पिच जैसे ही हाई होती है। सांसद गमछा लेकर ऊर्जावान हो उठते हैं।
भागलपुर । इन दिनों भागलपुर में JDU सांसद अजय मंडल का एक वीडियो क्लिप तेजी के साथ इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में सांसद महोदय संगीत की धुन पर तेजी के साथ हवा में गमछा घुमाते दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो को देख लोग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। हालांकि, ये वीडियो कब और कहां का है इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है, लेकिन देखने से प्रतीत होता है कि सांसद अजय मंडल किसी भक्ति-भाव के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।
जिस गीत पर सांसद ने डांस किया है, वो भजन है। इस भजन में ध्वनि जैसे ही हाई पिच पर जाती है, सांसद और ऊर्जावान होते दिखाई देते हैं और हवा में जोर-जोर से गमछा घुमाने लगते हैं। मौके पर मौजूद पब्लिक में किसी ने इस वीडियो को बनाया और उसे इंटरनेट पर साझा किया है। वायरल वीडियो में सांसद का डांस देखते ही बनता है।
बता दें कि जेडीयू सांसद अपने अलग अंदाज और कामों को लेकर चर्चा में रहते हैं। बीते दिनों भागलपुर की सड़कों पर लगे जाम की समस्या पर उन्होंने आवाज उठाई। इस दौरान वे खुद ही जाम हटाने लगे। जिसकी कई फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई और वे सुर्खियों में रहे।
सुर्खियों में रहा भागलपुर एयरपोर्ट को लेकर दिया गया बयान
भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल ने यहां एयरपोर्ट को लेकर एक बड़ा बयान दिया था, जिसकी चर्चा और सुर्खियां बनी। एक कार्यक्रम में शामिल होने गए जदयू सांसद ने भागलपुर एयरपोर्ट को लेकर कहा कि जिले में दो बहुत बड़े नेता हैं। इन्हीं दोनों नेताओं की वजह से ये काम हो नहीं रहा है। भागलपुर एयरपोर्ट का काम रुका हुआ है। इंटरनेट मीडिया पर अजय का ये वीडियो तेजी के साथ वायरल हुआ था।