बिहार के मोकामा में हुए दुलारचंद यादव हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जदयू प्रत्याशी और बाहुबली नेता अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। अनंत सिंह को बाढ़ के बेढ़ना गांव से गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई का नेतृत्व पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने खुद किया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें किसी अज्ञात स्थान पर रखा गया है।

 

गौरतलब है कि इससे पहले खबरें आ रही थीं कि अनंत सिंह पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर सकते हैं। इसी बीच, एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें कस्टडी में ले लिया।

 

सूत्रों के मुताबिक, मोकामा में हुए इस हत्याकांड की जांच अब बिहार पुलिस के अपराध जांच विभाग (CID) ने औपचारिक रूप से संभाल ली है। जांच की निगरानी CID के डीआईजी जयंत कांत कर रहे हैं। उन्होंने स्वयं घटनास्थल का दौरा कर सभी पहलुओं की गहन जांच की। शनिवार को कई पुलिस टीमें बसावन चक पहुंची थीं, जहां यह वारदात हुई थी।

 

पुलिस ने घटनास्थल से रेलवे पटरियों पर इस्तेमाल होने वाले भारी पत्थरों की बरामदगी की है, जिससे इस घटना में साजिश की संभावना भी जताई जा रही है। प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया था कि दुलारचंद यादव की मौत गोली लगने से हुई लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इसे गलत साबित किया।

 

रिपोर्ट के अनुसार, दुलारचंद यादव की छाती पर जोरदार चोट लगने से फेफड़े फट गए, जिससे उनकी मौत हुई। जबकि गोली उनके पैर में लगी थी। पुलिस अब इस पूरे मामले को साजिश और राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता से जुड़कर देख रही है, और जांच तेजी से जारी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *